Xiaomi बहुत जल्द लांच करने वाला हैं एमआई का एडिशन टीवी , जिसकी कीमत हैं बेहद ही कम

Xiaomi ने भारत में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच किए हैं। देखा जाये तो कम कीमत में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन Xiaomi के ही माने गए हैं। वहीं इस साल भी Xiaomi अपने ग्राहकों के लिए अब एमआई टीवी 4X 2020 एडिशन को लांच कर रहा हैं।

 

 

खबरों की माने तो चीनी कंपनी शाओमी ने दमदार एमआई टीवी 4एक्स 2020 एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। जहां लोगों को इस टीवी में 55 इंच का एचडीआर डिस्प्ले और विविड पिक्चर इंजन मिलेगा।

 

तीन खूंखार नक्सलियों को दंतेवाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

जहां इस कंपनी में स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो समेत डीटीएस एचडी का सपोर्ट दिया है। लेकिन इसके अलावा कंपनी का यह स्मार्ट टीवी अमेजन प्राइम, नेटफ्लिपक्स और हॉटस्टार जैसे एप को भी सपोर्ट करता है।

दरअसल Xiaomi कंपनी ने इस टीवी की कीमत 34,999 रुपये रखी है। जहां ग्राहक इस टीवी को कंपनी की आधिकारिक साइट और एमआई होम स्टोर से खरीद सकते हैं।

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए शाओमी ने इस टीवी में क्वाड-कोर एमलोजिक कोर्टेक्स ए-53 सीपीयू, 2 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया हैं। देखा जाए तो यूजर्स इस टीवी में 10 वॉट के दो स्पीकर्स और डॉल्बी ऑडियो सिस्टम के साथ शानदार साउंड का लुत्फ उठा सकेंगे।

लेकिन शाओमी ने नए टीवी में कनेक्टिविटी के लिहाज से गूगल असिस्टेंट और डाटा सेवर फीचर दिया है। इसके साथ ही यूजर्स इस टीवी में यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर और क्रोमकास्ट चला सकेंगे।

LIVE TV