युवती से छेड़खानी करने पर बाइक को किया आग के हवाले

रिपोर्ट – कुलदीप अवस्थी
झाँसी: कोतवाली इलाके में युवती से छेड़खानी के मामले में बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। जिससे बाइक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका पर पहुँच मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है।

इस दौरान बताया कि मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जिसमें युवती के रविवार की सुबह छेड़खानी की गई। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। जिससे आग लगाने के सही कारणों को समाने लाया जा सके।

कोतवाली इलाके बकरा मण्डी के पास रहने वाले शाहिद की बाइक रविवार की सुबह आग के हवाले कर दी गई। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस को बताया कि शाहिद की बहन ने बताया कि कुछ लोग शाहिद को सुबह मारपीट करने के लिए आए थे।

पीएम मोदी पर बेतुका बयान देने का बाद इस एक्टर ने अंबानी को प्रधानमंत्री बनाने की कहीं बात

जिसका विरोध करने पर शाहिद की बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस सूत्रों की माने तो शाहिद क्षेत्र में रहने वाले हिन्दू जाति की लड़की से एक तरफा प्यार करता है। सोमवार की सुबह लड़की को अकेला पाकर शाहिद ने उसके साथ मनमानी करनी चाही।

जिसका विरोध करने पर लड़की के साथ मारपीट की गई। जिसके बाद पीड़िता को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान शाहिद की बाइक को आग के हवाले कर दिया गया।

पुलिस को मिलीं जानकारी कितनी सही है, बाइक को किसने आग लगा दी,युवती के साथ मारपीट किसने की। इन सारे सवालों के जबाव खोजने में पुलिस लगी हुई है।

जिससे घटना के सही कारणों को पता लगाया जा सके। हालांकि ओरछा गेट इंचार्ज सुनील तिवारी ने बताया कि बाइक को आग लगायी गई है। सरकारी अस्पताल में भर्ती पीड़िता बोलने की स्थिति में नहीं है। पीड़िता के बयान सामने आने के बाद ही जांच पूरी हो सकेगी, जिससे सामने आ सके कि बाइक में आग कैसे लगी।

LIVE TV