मोदी के शपथ ग्रहण में परिवार को नहीं मिला न्योता, बहन ने कही ये बड़ी बात

लखनऊ: नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। जहां शपथ ग्रहण समारोह में देश-दुनिया के 6,000 से अधिक दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है, वहीं खबर है कि उनके परिवार को ही आमंत्रित नहीं किया गया है।

बता दें कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं होगा। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन वसंतीबेन ने दी।

वसंतीबेन ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में परिवार के किसी भी व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया गया है। इससे पहले भी जब नरेंद्र मोदी ने 2014 में शपथ लिया था तब भी परिवार का कोई व्यक्ति शामिल नहीं हुआ था।

रेस्क्यू टीम गयी थी भालू को बचाने, लेकिन भालू ने ही किया टीम पर हमला !

वसंती बेन ने कहा, ‘भाई-बहन की भावनाएं होती हैं। बहन, भाई को राखी भेजती है, उसके मन में हमेशा यही भावना रहती है कि भाई आगे बढ़े। एक गरीब का बेटा आगे बढ़ा है, जनता ने उसका साथ दिया है, दिल खोलकर वोट दिया है, मैं जनता का आभार व्यक्ति करती हूं। उनका यह जीवन देश के लिए समर्पित है।

LIVE TV