रेस्क्यू टीम गयी थी भालू को बचाने, लेकिन भालू ने ही किया टीम पर हमला !

रिपोर्ट – कान्ता पाल

उत्तराखंड : नैनीताल में ब्लैक हिमालयन भालू का रेस्क्यू करने गए डॉक्टर पर घायल भालू ने हमला बोल दिया | डॉक्टर ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई |

टीम ने ट्रेंक्यूलाइज कर भालू को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा | जंगल मे घास काटने गई महिलाओं ने घायल भालू को देखा जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया |

शाम को कॉर्बेट पार्क और नैनीताल जू की रेस्क्यू टीमें बजून पहुंची | गांव से लगे घने जंगल में घायल भालू मिल गया | भालू के समीप जाते ही वो भालू कॉर्बेट के वेटनरी डॉक्टर दुष्यंत शर्मा पर झपट पड़ा | डॉक्टर व फारेस्ट टीम भागकर सुरक्षित जगह पहुंची |

 

अश्लील मैसेज और फोन कॉल से तंग आकर छात्रा ने छोड़ा कॉलेज, पुलिस कर रही टाल-मटोली !…

 

भालू ने मनुष्य से दूरी बनाई और खाई की तरफ निकल गया | डॉक्टरों ने उसे ट्रेंक्यूलाइज किया और गांव से नीचे मुख्य सड़क तक ले गए |

जू के वेटनरी डॉक्टर हिमांशु पांगती ने भी इंजेक्शन लगाने में अहम योगदान दिया | रेंजर ममता चंद ने बताया की उन्हें सूचना मिली जिसके बाद रामनगर और नैनीताल की टीमों को अलर्ट कराकर मौके के लिए भेजा गया |

टीम ने मशक्कत के बाद ब्लैक हिमालयन भालू को रेस्क्यू किया । भालू को रानीबाग ले जाया गया है जहां उसका इलाज चलेगा |

 

LIVE TV