मेरठ के मोहकमपुर में दवाई फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

रिपोर्ट:- लोकेश टण्डन, मेरठ
मेरठ की मोहकमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक दवाई की फैक्ट्री में सुबह अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दर्जनभर गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। आग इतनी भयंकर है कि आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई जा रही है।

फैक्ट्री  में आग

बता दें कि थाना टीपी नगर इलाके के मोहकमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पैरामाउंट पेस्टिसाइड नाम से एक दवाई फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में कीटनाशक दवाइयां बनाई जाती है इसलिए फैक्ट्री में काफी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था।

आज सुबह लगभग 4:00 बजे इस फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में रखें केमिकल के ड्रम अचानक ब्लास्ट होने लगे और धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बराबर वाली फैक्ट्री सहित पीछे वाली फैक्ट्री दोनों को ही अपनी चपेट में ले लिया।

मौके पर पहुंची अग्निशमन की दर्जनभर गाड़ियों ने किसी तरह बराबर वाली फैक्ट्री और पीछे वाली फैक्ट्री की आग को काबू में कर लिया लेकिन पैरामाउंट पेस्टिसाइड फैक्ट्री में अभी भी भयंकर आग लगी हुई है।

हत्याओं से दहल गया शाहजहांपुर जिला, 4 घंटे में 3 की गोली मारकर हत्या

जिसको बुझाने के लिए आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है। बताया जा रहा है इस फैक्ट्री के मालिक अजय गुप्ता है जिनसे पूछताछ में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण सामने आया है। लेकिन इस आग में कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन आग बुझने के बाद ही जांच करके ही हो पाएगा

LIVE TV