मूक बधिर युवक की तलाश में भटकता रहा परिवार, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

रिपोर्ट- अनिल वर्मा।

लक्सर। लक्सर चार महा से निरोजपुर गांव से गुमशुदा मूक बधिर युवक का नहीं लगा पता परिजनों ने गांव के ही 2 युवकों पर बहला फुसलाकर ले जाने का लगाया आरोप आपको बता दें ताहिर गांव निरोजपुर निवासी ने खानपुर थाने में 9 मार्च को अपने पुत्र जावेद उम्र 19 वर्ष जो बोल नहीं पाता है ।

मूक बधिर युवक

उसकी गुमशुदगी खानपुर थाने में दी और कहां की 2 मार्च को अखलाक और अखलाक का बेटा आमिर मेरे बेटे को सुबह 8:00 बजे अपने साथ मजदूरी कराने के लिए ग्राम करणपुर थाना खानपुर मैं प्राथमिक स्कूल में पुताई के काम पर लेकर गए थे और शाम तक मेरा बेटा जावेद घर नहीं पहुंचा मैंने गांव के ठेकेदार अखलाक से जाकर पूछा तो उसने कहा हमने तो उसको भेज दिया था थोड़ी बहुत देर में आ जाएगा।

मगर पूरी रात गुजरने के बावजूद भी अब तक मेरा बेटा घर नहीं पहुंचा ताहिर ने गांव के ही ठेकेदार और उसके बेटे पर अपने बेटे जावेद को गायब करने और उसे बहला-फुसलाकर किसी के हाथ बेचने का आरोप लगाते हुए खानपुर थाने को तहरीर दी है। मगर 4 महीने बीत जाने के बावजूद भी अब तक जावेद का कोई अता पता नहीं लगा है।

आयुर्वेद के अनुसार जानें जायफल के असरदार फायदे और नुकसान

परिजनों ने जावेद के पोस्टर भी बना कर जगह-जगह लगाए हुए हैं साथ ही ठेकेदार पर ऊंचे लोगों के साथ रसूख रखने का आरोप लगाते हुए खानपुर थाना पुलिस पर भी सांठगांठ का आरोप लगाया।

पीड़ित परिवार खानपुर थाने के चक्कर लगा लगा कर थक चुका है अब जनपद के आला अधिकारियों से भी बार बार मिलने का प्रयास कर रहा है मगर आला अधिकारी भी ना मिल पाने की वजह से ताहिर काफी परेशान है। इस बावत लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस जगह जगह तलाश कर रही है पुलिस के सामने मूक बधिर होने की वजह से भी बड़ी समस्या आ रही है। पुलिस का पूरा प्रयास जारी है और शीघ्र ही जावेद की तलाश कर ली जाएगी।

 

 

 

LIVE TV