महिला क्रिकेट की ‘भगवान’ बनीं मिताली राज, बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

मिताली राजनई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने वन-डे इंटरनेशनल महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आईसीसी महिला विश्व वर्ल्ड कप में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए जैसे ही मिताली ने जैसे ही 34 रन बनाए, वो सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्‍लेबाज बन गई। इस मैच में मिताली ने 114 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रन बनाए। इसके अलावा इसी मैच में मिताली ने अपने क्रिकेट करियर के 6000 रन पूरे किए।

यह भी पढ़े:-जीत गए कप्तान कोहली, रवि शास्त्री बने टीम इंडिया के हेड कोच

बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्‍लैंड की बल्लेबाज शारलेट एडवर्ड्स के नाम था। शारलेट ने 191 परियों में 38.16 की औसत से 5992 रन बनाए थे। लेकिन भारतीय कप्तान मिताली राज ने ये रिकॉर्ड 183 परियों में 51.81 की औसत से 6010 रन बनाकर अपने नाम कर लिया।

इसके अलावा मिताली अबतक कुल 48 बार नॉट आउट रही हैं, जबकि शारलेट 23 बार नॉट आउट रही थी। हालांकि मिताली शतकों के मामले में शारलेट से पीछे है।

यह भी पढ़े:-टीम इंडिया को मिला वेस्टइंडीज से टी-20 मैच में हार का खामियाजा

शारलेट ने 9 बार शतकीय पारियां खेली हैं, जबकि मिताली केवल पांच बार ही 100 का आंकड़ा छू पाई हैं।

लेकिन मिताली अर्द्धशतकों के मामले शारलेट से आगे है। शारलेट के 46 अर्द्धशतक बनाए है, जबकि मिताली ने 49 बार पचासा ठोका है।

शारलेट का बेस्ट स्कोर 173 रन रहा है, जबकि मिताली का 114 रन।

शारलेट अपने वन-डे करियर में कुल 16 बार शून्य पर पैवेलियन लौटी हैं, जबकि मिताली अबतक कुल पांच बार बिना खाता खोले आउट हुई हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले आईसीसी महिला विश्व वर्ल्ड कप- 2017 में ही मिताली ने लगातार 7 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इसके अलावा महिला क्रिकेट में सबसे अधिक वनडे अर्धशतक का रिकॉर्ड भी भारत की 34 वर्षीय कप्‍तान के नाम पर ही है।

LIVE TV