टीम इंडिया को मिला वेस्टइंडीज से टी-20 मैच में हार का खामियाजा

टी-20 रैंकिंगनई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी-20 रैंकिंग में टीम इंडिया एक स्थान खिसक कर पांचवे नंबर पर आ गई है। भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच में मिली हार के बाद पांचवे स्थान पर पहुंची है। इससे पहले टीम इंडिया आईसीसी टी-20 रैंकिंग में चौथे नंबर पर थी। वहीँ भारत को टी-20 मैच में हरा वेस्टइंडीज को तीन अंकों का फायदा हुआ है। वेस्टइंडीज की टीम चौथे स्थान पर आ गई है।

यह भी पढ़े :-VIDEO : क्रिकेट इतिहास में पहली बार… एक बॉल से तीन शिकार

बता दें ताजा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम नंबर एक पर बरकरार है जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम काबिज है। इस लिस्ट में टीम इंडिया पांचवे स्थान पर है।

वहीँ आईसीसी की ताजा टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पाकिस्तानी गेंदबाज इमाद वसीम मौजूद हैं जबकि दूसरे स्थान पर जसप्रीत बुमराह का नाम है। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के इमरान ताहीर है और चौथे स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान का नाम है।

यह भी पढ़े :-गजब : हाफ सेंचुरी की वजह से इस क्रिकेट खिलाड़ी ने गंवाई आधी मैच फीस

आईसीसी टी-20 प्लेयर रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नंबर एक के पायदान पर हैं जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का नाम है।

LIVE TV