जीत गए कप्तान कोहली, रवि शास्त्री बने टीम इंडिया के हेड कोच
मुंबई। टीम इंडिया के लिए नए हेड कोच के नाम का ऐलान मंगलवार देर रात कर दिया गया। शाम को अचानक रवि शास्त्री का नाम सोशल मीडिया और टीवी चैनल्स पर फ्लैश होने लगा था। लेकिन BCCI ने इसका पहले खंडन किया। बाद में रात तक रवि के नाम की पुष्टि कर दी। नई बात यह है लंबे अरसे से टीम इंडिया के बोलिंग कोच के तौर पर जहीर खान का नाम चलने के बाद मंगलवार को उनकी नियुक्ति की भी घोषणा हुई। रवि शास्त्री कैप्टन विराट कोहली की पहली पसंद बताए जाते हैं। उनके नाम की घोषणा के पहले कन्फ्यूजन की कहानी भी दिलचस्प है। जहीर खान टीम के बॉलिंग कोच होंगे। वहीं, राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों के लिए बैटिंग कोच बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर : बडगाम में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकी
सवाल यह उठता है कि आखिर शास्त्री का नाम उछला कैसे और फिर कन्फ्यूजन क्यों हुई? इसमें कोई दो राय नहीं कि सोमवार को क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (CAC) ने जिन 5 लोगों का इंटरव्यू लिया उसमें शास्त्री का दावा सबसे मजबूत था। हालांकि, अगर उनके नाम पर CAC के तमाम सदस्य एकमत होते तो फिर सोमवार को ही उनको हरी झंडी दिखा दी जाती।
यह भी पढ़ें: सीएम से भी बड़े हैं राजधानी के अफसर, मामलों के निस्तारण में लापरवाही
साथ ही सौरभ गांगुली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके नाम का ऐलान कर दिया होता। समझा जा रहा है कि कमिटी के दो अन्य सदस्य सचिन तेंडुलकर और वीवीएस लक्ष्मण एकमत नहीं थे। इसीलिए सौरभ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बार-बार यही कहा कि फैसले के पहले टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली की राय भी जानी जाएगी।