महिला ने 4 लोगों पर लगाया तेजाब फेंकने का आरोप, जानें पूरा मामला
REPORT—VIJAY MUNDEY
मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में एक महिला ने 4 व्यक्तियों पर तेजाब डालने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला कार्यवाही की मांग को लेकर शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची।
जहां पर उसने चार व्यक्तियों पर तेजाब डालने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल मामला शाहपुर थाना क्षेत्र का है। जहां की रहने वाली एक महिला शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची जिसके कपड़े जले हुए थे , एक तरफ का चेहरा भी झुलसा हुआ था।
महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन पूर्व चार व्यक्ति आरिफ , शाहनवाज , शरीफ और एक अन्य उसके घर में घुसे और उस पर तेजाब फेंक दिया। जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रिसर्च में हुआ खुलासा ! ऑफिस में भूलकर भी न खाएं ये फूड्स , आलस से भरा रहेगा दिन …
वहीं महिला जिन लोगों पर तेजाब फेंकने का आरोप लगा रही है। उन्हीं के खिलाफ कोर्ट में इस महिला ने 156/3 में गैंगरेप का वाद दायर किया हुआ है। जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है । मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस पुरे मामले की गहनता से जांच कर रही हैं ।