
फिल्म बाहुबली ने लोगों के दिलों पर राज किया. इस फिल्म की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. आज भी लोग इस फिल्म को टीवी पर बड़े शौक से देखते हैं. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने बाहुबली देखते-देखते ब्रेन सर्जरी करवा ली.
आजकल ‘अवेक ब्रेन सर्जरी’ के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें ऑपरेशन के दौरान मरीज होश में रहता है और कुछ ना कुछ करता रहता है.
ऐसा ही कुछ इस महिला के साथ हुआ, जो ब्रेन सर्जरी करवाते हुए ‘बाहुबली’ देख रही थी. यह मामला आंध्र प्रदेश के गंटूर जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल का है. यह सर्जरी डेढ़ घंटे तक चली थी
हाल ही में 43 साल की हेड नर्स विनया कुमारी अवेक ब्रेन सर्जरी से गुजरी. विनया के लेफ्ट सेंसरी कॉर्टेक्स में ट्यूमर था. इस निकालने के लिए सर्जरी करते वक्त मरीज का होश में रहना भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें : लाइमलाइट में आई नागा चैतन्य की शादी, करोड़ों हो रहे खर्च
न्यूरोसर्जन श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, ‘उन्हें ड्रग तो दिया गया था, लेकिन पूरी प्रक्रिया के दौरान वो जगी हुई थी. यहां तक कि वो सर्जरी के दौरान गाना भी गुनगुना रही थीं.
बाहुबली विनया की फेवरेट फिल्मों में से एक है. इस हॉस्पिटल के असिस्टेंट प्रोफेसर ने कहा, ‘उनका ध्यान बंटाने के लिए हमने उनकी फेवरेट फिल्म ‘बाहुबली’ लगाई थी.
ऐसा पहली बार नहीं है जब सर्जरी के वक्त मरीज जागा हुआ हो. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक मरीज सर्जरी के समय गिटार बजा रहा था. यह सर्जरी चार घंटे तक चली थी.