
रिपोर्ट:- शादाब खान
शाहजहाँपुर। यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगातार सीएम योगी निर्देश देते हैं कि किसी प्रकार से उन गरीबों के साथ मजाक ना किया जाए और उनकी स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए, लेकिन सीएम योगी और प्रदेश सरकार कितना भी कुछ कर ले लेकिन स्वास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।
ऐसा ही एक मामला यूपी के शाहजहांपुर का है जहां पर महिला जिला अस्पताल के बाहर कई मरीजों को छोटे-छोटे बच्चों के साथ जमीन पर लिटा दिया जाता है, जिनके मासूम बच्चे अभी सही तरीके से आंखें भी ना खोल पाए हो।
इस अस्पताल में आवारा कुत्तों और शाड़ों का भी आतंक रहता है, लेकिन उसके बाद भी महिला जिला अस्पताल की लापरवाही के कारण उन मासूम बच्चों और उनकी मां के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है कि उनको जिला अस्पताल में बेड ना होने पर जमीन में इलाज कराने को मजबूर हैं।
पुरानी रंजिश के चलते दबंगो ने नवदंपति को मारी गोली, पत्नी की हुई मौत, पती घायल..
अब कहीं ना कहीं सवाल स्वास्थ्य महकमा पर जरूर खड़ा होता है कि आखिर में कम से कम उन मासूम बच्चों का तो ध्यान दिया जाए जिन्होंने अभी सही तरीके से दुनिया में आंखें भी नहीं खोली हैं।