महाराष्ट्र सरकार में अभी भी फंसे हैं पेंच, मंत्रिमंडल पर होनी है चर्चा

भले ही सुप्रीम कोर्ट के मंगलवार को आए अंतरिम आदेश के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद और एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया हो.

महाराष्ट्र सरकार

इसके साथ ही भले ही लग रहा हो कि एनसीपी-कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना की सरकार न सिर्फ बनेगी, बल्कि पूरे पांच साल चलेगी तो यह कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी. ऐसा लग रहा है कि कुछ मसलों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है.

फेसबुक पर एक फर्जी पेज बनाकर इन नेताओं से घूस की मांग, जानें क्या है पूरा मामला…

इसकी वजह डिप्टी सीएम को लेकर एनसीपी सांसद मजीद मेमन और कांग्रेस नेता बालासाहब थोराट के विरोधाभासी बयान हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक ऐसी खबरें आ रही हैं कि महाराष्ट्र की नई सरकार का फॉर्मूला तय हो गया है और शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के मंत्रियों की संख्या निर्धारित की जा चुकी है.

LIVE TV