महाराष्ट्र में पलट सकता है बीजेपी का खेल, कांग्रेस और शिवसेना मिलकर ले सकते हैं ये फैसला

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चुनाव के बाद सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच तालमेल ठीक तरह से बैठ नहीं रहा है। जिसका पूरा फायदा कांग्रेस को मिलने की संभावना है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि, शिवसेना भी सरकार बनाने को तैयार है। अब कांग्रेस विधायकों ने शिवसेना को समर्थन देने की बात कही है और इसका आखिरी फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ा गया है।

 


महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए सहमत दिख रहे हैं। अब कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात करेंगे। सोनिया इस पर क्या फैसला लेती है इसी के आधार पर महाराष्ट्र की सियासत का खाका तैयार होगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

अगर सोनिया गांधी शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार हो जाती हैं तो महाराष्ट्र ही नहीं, देश की सियासत में एक नए राजनीतिक अध्याय का आगाज होगा।

बता दें कि कांग्रेस के विधायक इस वक्त राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक होटल में ठहरे हैं। रविवार को इन विधायकों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बात की।

इस दौरान ये सामने आया है कि कांग्रेस विधायक शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने के इच्छुक हैं। कांग्रेस नई सरकार को बाहर से समर्थन नहीं देना चाहती बल्कि सरकार में शामिल होना चाहती है। कांग्रेस विधायकों से मुलाकात के दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। इसके अलावा महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बाल थोराट भी वहां मौजूद थे।

ढाई साल में पूरा हो सकता है राम मंदिर निर्माण का कार्य, लेकिन चुकानी पड़ेगी ये कीमत

विधायकों से बात करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे विधायकों की मंशा सोनिया को बताएंगे। सोनिया गांधी से बात करने के बाद ही इस मसले पर आखिरी फैसला लिया जाएगा।

LIVE TV