मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने गए लोगों को बम से उड़ाया, फिर लिया अल्लाह का नाम
पेशावर। पाकिस्तान के अनबर में बनी मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ है। यह हमला उस वक्त हुआ, जब जुम्मे की नमाज पढ़ी जा रही थी। इस धमाके में 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। आत्मघाती हमलावर भी मारा गया है।
सुरक्षाबलों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के बरामदे में आत्मघाती बेल्ट से धमाका किया, जिसमें वह खुद भी मारा गया। खबरों के मुताबिक हमलावर ने धमाके से पहले अल्लाह को याद किया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार होने की वजह से मस्जिद में काफी लोग नमाज पढ़ने के लिए जुटे थे।
घायलों को पास के अस्पलात में भर्ती कराया गया है। अफगानिस्तान से लगी सीमा पर स्थित पेई खान गांव की मस्जिद में दोपहर के समय यह हमला हुआ। जिस इलाके में हमला हुआ है, वह बहुत पिछड़ा हुआ आदिवासी इलाका है। वहां पर कानून व्यवस्था न के बराबर है। वहां पर अभी भी कबीलाई संस्कृति कायम है।
अफगानिस्तान सीमा के ऐसे ही इलाकों में अल कायदा, तालिबान और अन्य इस्लामी संगठनों के ट्रेनिंग कैंप हैं। इन इलाकों से आतंकी संगठनों को आसानी से लड़ाके मिल जाते हैं और पहुंच में मुश्किल इन पथरीले इलाकों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई भी नहीं होती है।
फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे पाकिस्तानी तालिबान का हाथ है।