मरीजों के इलाज के साथ-साथ मतदाता जागरूकता का चला रहा अभियान ये अस्पताल

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान हो चुका है। चुनाव आयोग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए देशभर में जागरूकता अभियान चला रहा है। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं अलग-अलग तरीके से मतदाताओं को जागरूक करने मे लगी हुई हैं, प्रधानमंत्री मोदी भी ट्वीट कर युवाओं से मतदान करने की अपील कर चुके हैं।

मतदाता जागरूकता

ऐसे में छत्तीसगढ़ में बस्तर के एक सरकारी अस्पताल द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने की एक अनोखी पहल की देखने को मिली, जहां ओपीडी के पर्चों पर वोट डालने की अपील की गई है और स्टांम्प द्वारा “वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है” मुहर लगाई जा रही है और मरीजों को जागरूक किया जा रहा है ।

सिविल सर्जन डॉ. विवेक जोशी ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि ये प्रोग्राम सभी सरकारी अस्पतालों में चलाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार बस्तर में ये अभियान नक्सलियों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी के बाद चलाया जा रहा है और चुनाव मे शांति बनाए रखने के लिए बड़ी मात्रा में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘राम की जन्मभूमि’ सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की याचिका…

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि इस अस्पताल को जागरूकता अभियान के लिए प्राधिकरण द्वारा चुना गया है, यहां हर दिन 400 से 600 की संख्या मे मरीज आते हैं। बस्तर के महारानी हास्पिटल द्वारा शुरू की गई इस पहल पर स्थानीय निवासी चंपा ने बताया कि यहां आने वाले प्रत्येक मरीज को वोट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

LIVE TV