इस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘राम की जन्मभूमि’ सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की याचिका…

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर बनी फिल्म ‘राम की जन्मभूमि’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिकाओं पर रोक लगाने से मना कर दिया है। अदालत ने ये कहते हुए इस फ़िल्म के विरोध में दायर याचिकाओं पर सुनवाई करने से इन्कार कर दिया कि ये फिल्म राम मंदिर-बाबरी मस्ज़िद मसले के निपटारे के लिए बने मध्यस्थता पैनल पर प्रतिकुल असर डाल सकता है।

आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अयोध्या मामले में मध्यस्थता प्रक्रिया और फिल्म प्रदर्शित होने के बीच कोई संबंध नहीं है। कोर्ट ने कहा कि वह ‘राम की जन्मभूमि’ फिल्म को लेकर दायर याचिका पर दो सप्ताह के बाद सुनवाई करेगा। यह फिल्म 29 मार्च को देश भर के सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है।

जस्टिस एस ए बोबडे और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की बेंच ने कहा, ‘फिल्म और मध्यस्थता में कोई संबंध नहीं है। सभी पक्ष इसे सुलझाना चाहते हैं। हम इतने निराशावादी नहीं है। अगर पार्टी राजी है तो कोई फिल्म मध्यस्थता को बाधित नहीं कर सकती है।’

आपको बता दें, इस फिल्म के निर्माता उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी हैं और निर्देशन सनोज मिश्रा ने किया है। यह फिल्म राम मंदिर के विवादित मुद्दे और अयोध्या में 1990 में हुए गोलीकांड के बाद उपजे हालातों पर आधारित है।

रिजवी ने इस फिल्म को लेकर कहा, ‘राम जन्मभूमि फिल्म किसी धर्म या किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि समाज में आतंकी विचारधारा रखने वाले राक्षसों के लिए एक आईना है।

कुछ लोग हमारी पिक्चर को रिलीज न होने के लिए तरह-तरह की कोशिशें कर रहे हैं। न्यायालयों में जाकर हमारी पिक्चर को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। आज माननीय न्यायालय ने इस पिक्चर पर रोक लगाने से मना कर दिया और यह 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है।’

SP-RLD-BSP को ‘सराब’ बताने के लिए माफी मांगें पीएम: कांग्रेस

इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर वसीम रिजवी ने कहा था कि इस फिल्म में किसी समुदाय या फिर धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं किया गया है। समाज में फैली बुराइयों को फिल्म के माध्यम से सामने लाने की कोशिश की गई है। नफरत का माहौल खत्म हो यही फिल्म का उद्देश्य है।

LIVE TV