भारत-पाक की हार चाल पर नजर रख रहा है संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को सभी देश अच्छी तरह से जानते हैं। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस भारत और पाकिस्तान के बीच हालात पर ‘‘लगातार’’ नजर रख रहे हैं। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।


इन दो दक्षिण एशियाई परमाणु शक्ति संपन्न देशों के मध्य तनाव कम करने को लेकर भारत व पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से गुतारेस की बातचीत को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में दुजारिक ने कहा, ‘‘महासचिव और उनका स्टाफ के सदस्य संपर्क बनाए हुये है… वे विभिन्न स्तरों पर दोनों पक्षों से संपर्क बनाए हुए हैं। हम सतत रूप से हालात पर नजर रखे हुए हैं और दोनों पक्षों के लिए उपलब्ध हैं।’’

इससे पहले दुजारिक ने इस सप्ताह कहा था कि महासचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ दोनों देशों के बीच के हालात को लेकर बात नहीं की है पर उन्होंने दोनों पक्षों के अधिकारियों के समक्ष तनाव कम करने को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है।

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के दो नेताओं को कैबिनेट,17 को राज्य मंत्री का पद

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बर्बर आत्मघाती हमले के बाद से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट में जैश के ठिकानों पर हवाई हमला किया था।

LIVE TV