नदी डाटा साझा करने को लेकर चीन ने भारत को कहा NO

भारत के साथ नदी डाटाबीजिंग। चीन ने मंगलवार को तिब्बत में जल सांख्यिकी केंद्र के मरम्मत के काम का हवाला देते हुए कहा कि वह भारत के साथ नदी डाटा साझा नहीं कर सकता। इसी केंद्र के पास ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम स्थल है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, “लंबे समय तक हमने भारतीय पक्ष के साथ नदी डाटा के संबंध में भारत के साथ सहयोग किया है, लेकिन चीन में संबंधित स्टेशनों को नवीनीकृत और उन्नत करने के बाद, हम अब उस स्थिति में नहीं हैं कि नदियों के प्रासंगिक सांख्यिकी को इकट्ठा कर पाएं।”

उन्होंने कहा कि पिछले महीने भारत ने कहा था कि चीन ब्रह्मपुत्र नदी का जलविज्ञान संबंधी डाटा मुहैया नहीं करा रहा है। कुछ भारतीय विशेषज्ञों ने कहा था कि चीन डोकलाम विवाद की वजह से यह डाटा भारत को उपलब्ध नहीं करा रहा है।

केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया जबरदस्त तोहफा, महंगाई भत्ते में हुई बढ़ेतरी

ब्रह्मपुत्र नदी चीन के तिब्बत से बहती हुई भारत में अरुणाचल प्रदेश एवं असम में प्रवेश करती है। जलविज्ञान संबंधी डाटा भारत को पूर्वोत्तर में हर वर्ष आने वाले भीषण बाढ़ से निपटने की तैयारी में मददगार साबित होता है।

यह पूछे जाने पर कि चीन इस संबंध में डाटा कब जारी करेगा, गेंग ने कहा, “हम इस पर बाद में विचार करेंगे।”

सैन्य सहायता रोके जाने पर पाकिस्तान ने दिया अमेरिका को अल्टीमेटम

उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस मामले में चीन की स्थिति से अवगत है।

LIVE TV