केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया जबरदस्त तोहफा, महंगाई भत्ते में हुई बढ़ेतरी
नई दिल्ली। जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे नरेंद्र मोदी सरकार हर वर्ग के लोगों को लुभाने में जुट गई है। केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेशनभोगियों को एक बार फिर बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल मोदी सरकार ने फिर से महगांई भत्ते में बढ़ेतरी का ऐलान किया है। मोदी सरकार ने इसे एक प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दिया है।
अभी-अभी : भारतीय सेना उठाने जा रही अब तक का सबसे बड़ा कदम, घुटने टेकने को मजबूर होगा पाक
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद 61 लाख पेंशनभोगियों और 50 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के हक में इस बात पर मुंहर लगाई गई है।
सैन्य सहायता रोके जाने पर पाकिस्तान ने दिया अमेरिका को अल्टीमेटम
यही नहीं केंद्रीय कैबिनेट ने पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी (संशोधन) बिल, 2017 को भी संसद में पेश करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। कैबिनेट ने जानकारी देते हुए बताया है कि महंगाई भत्ते की नई दरें एक जुलाई से लागू होंगी। वहीं सरकार के इस फैसले से उस पर क्रमश: 3,068.26 करोड़ रुपये तथा 2,045.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।