अमेरिका की जानी मानी प्रौद्योगिकी मोबाईल कंपनी एप्पल भारत में आईफोन-12 मॉडल की एसेंबली शुरू कर रही है इस निर्णय से कंपनी को देश में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि हमने अपने स्थानीय ग्राहकों के लिए दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार भारत में आईफोन-12 का उत्पादन शुरू कर दिया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।

हालांकि, कंपनी ने सप्लायर के नाम का खुलासा नहीं किया। इस मामले से जुड़े दो सूत्रों ने बताया कि ताइवान की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन एपल के तमिलनाडु प्लांट में डिवाइस का उत्पादन करेगी। मगर फॉक्सकॉन ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया। अमेरिका और बीजिंग के बीच व्यापार युद्ध के कारण एपल अपने उत्पादन के कुछ क्षेत्रों को चीन से बाहर रखकर अन्य बाजारों में स्थानांतरित कर रहा है।

इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने नवंबर में खुलासा किया था कि एपल के कहने पर फॉक्सकॉन कुछ आईपैड और मैकबुक के उत्पादन चीन से वियतनाम लाने की कोशिश में है। एपल ने 2017 में भारत में आईफोन उत्पादन की शुरुआत वियतनाम की एक अन्य आपूर्ति कंपनी विस्ट्रोन के जरिए की है।