जानिए कौन बनी, भारत की 7वीं महिला फाइटर पायलट…

दिल्ली: हाल ही में आर्मी चीफ बिपिन रावत के महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाएं ना देने पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के पास अपने बच्चे बड़े करने की जिम्मेदारी पहले है और साथी जवानों पर ताक-झांक के आरोप न लगें, इसीलिए महिलाओं को लड़ने के लिए नहीं भेजा जाता.

भारत की 7वीं महिला फाइटर पायलट
जी हां, प्रिया शर्मा भारत की सातवीं महिला फाइटर पायलट बन गई हैं. जबकि राजस्थान से वह तीसरी महिला फाइटर पायलट बनीं.

क्लब वर्ल्ड कप : अल ऐन ने किया उलटफेर, रिवर प्लेट को हराया

प्रिया शर्मा हैदराबाद की एयर फोर्स अकेडमी से बतौर फ्लाइंग ऑफिसर ग्रैजुएट हुईं. कोटा के IIIT से पढ़ाई की और 2017 में अपनी ट्रेनिंग के लिए डुंडीगल और हकीमपेट गईं.

भारत की 7वीं महिला फाइटर पायलट
टिप्पणियां प्रिया ने कहा, ‘बतौर फाइटर पायलट मैं ये कहना चाहूंगी कि आपको भी कोशिश करनी चाहिए. मोहना, प्रतिभा और मुझसे (राजस्थान की तीनों फाइटर पायलट के नाम), राजस्थान की लड़कियां डिफेंस फोर्स जॉइन करने के लिए प्रेरित हो सकें.’

प्रिया ने आगे कहा कि कोई भी काम पुरुष या महिला के लिए नही होता. ये सिर्फ हमारे फैसले पर निर्भर करता है कि हम क्या चुनते हैं. हमनें (प्रिया शर्मा, मोहना और प्रतिभा) अपने मन की आवाज सुनी और अपने देश का मान बढ़ाया.

LIVE TV