क्लब वर्ल्ड कप : अल ऐन ने किया उलटफेर, रिवर प्लेट को हराया
अबू धाबी| कोपा लिबर्टाडोरेस विजेता रिवर प्लेट मंगलवार रात यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्लब अल ऐन के खिलाफ क्लब वर्ल्ड कप में उलटफेर का शिकार हो गई। हज्जा बिन जयाद स्टेडियम में पेनाल्टी शूटआउट तक गए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में अल ऐन ने रिवर प्लेट को 5-4 (2-2) से शिकस्त दी।
बीबीसी के अनुसार, इस अहम मुकाबले में जीत की प्रबल दावेदार रिवर प्लेट की टीम के लिए सांतोस बोरे ने दो गोल किए।
मैच की शुरुआत अल ऐन के लिए शानदार रही और मार्कस बर्ग ने तीसरे मिनट में ही गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि, रिवर प्लेट 11वें मिनट में ही बराबरी करने में कामयाब रही।
इसके पांच मिनट बाद, बोरे ने रिवर प्लेट की बढ़त को दोगुना कर दिया।
हरियाणा में नगर निगम चुनाव : अब तक पानीपत में 13 भाजपाई और 1 निर्दलीय की जीत
मैच के दूसरे हाफ की शुरुआत अल ऐन के लिए बेहतरीन रही। 51वें मिनट में लुकस फर्नाडेस ने अल ऐन के लिए बराबरी को गोल किया।
इसके बाद, कोई भी टीम विजयी गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।