भाजपा विधायक बोले- मुझे पुलिस पर कोई भरोसा नहीं, ये बदमाशों के आगे लाचार है

रिपोर्ट – अनुराग पाल ।

रूद्रपुर – अपराध मुक्त का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने पत्रकार वार्ता में कहा मुझे पुलिस पर नहीं है भरोसा पुलिस नहीं कर सकती अपराधियों का मुकाबला पुलिस के पास मौजूद हथियार भी चलाने में सक्षम नहीं है पुलिसकर्मी अपराधियों के सामने पुलिस है तकनीक से लाचार।

एक और जहां भाजपा भय और अपराध मुक्त राष्ट का राग अलापती है वही उसी भाजपा सरकार में ही भाजपा के उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंहनगर के काशीपुर के भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पुलिस विभाग पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं,

मीडिया को दिए एक ब्यान में भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपनी ही सरकार में पुलिस विभाग को अपराधियों के आगे लाचार बताया है विधायक का कहना है कि उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर जनपद की सीमा उत्तर प्रदेश से लगे होने के चलते यूपी के बदमाश जिले में आकर अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं, साथ ही यूपी के बदमाश भाड़े पर हत्या तक देते है , यही नहीं जिले में लूट, डकैती, हत्या, जैसी वारदाते भी यूपी के अपराधी ही यहाँ दाखिल होकर करते है ,

यही नहीं विधायक ने तो अपने प्रदेश की मित्र पुलिस पर ही कई सवाल खड़े कर दिए माननीय विधायक का कहना है कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीआईजी और जिले एसएसपी तक से यह गुजारिश कर चुके हैं कि जिले में पुलिस बल की संख्या और बढ़ा दी जाए ताकि जनपद में बढ़ते अपराध व् अपराधियों पर काबू पाया जा सके, लेकिन सरकार और पुलिस के आला अधिकारी हैं कि सुनने को तैयार ही नहीं है।

कथित बाबा लोग भंडारे के नाम नगदी सहित करीब 8 लाख रुपए की संपत्ति लेकर रातों-रात फरार हो गए

भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा का साफ तौर पर कहना है कि उन्हें अपनी मित्र पुलिस पर भरोसा नहीं है क्योंकि ऊधम सिंह नगर जनपद की पुलिस हथियार चलाने में भी सक्षम नहीं है और पुलिस के पास मौजूद हथियार चलने में भी सक्षम नहीं है यही नहीं विधायक ने साफ तौर पर कहा कि अपराधियों से लड़ने के लिए पुलिस के पास तकनीक अभी तक पुरानी ही है जबकि अपराधी पूरी तरह से तकनीक में पुलिस से आगे हैं।

LIVE TV