कथित बाबा लोग भंडारे के नाम नगदी सहित करीब 8 लाख रुपए की संपत्ति लेकर रातों-रात फरार हो गए

REPOTER – AMRIT LAL

बाराबंकी जिले में ग्रामीणों के मुताबिक गत 1 नवंबर को एक सफेद रंग की टाटा सुमो तथा छोटा हाथी वाहन के साथ आठ बाबा गांव के बाहर स्थित पंचम दास की कुटी पर आकर रुके तथा अपने आप को श्री श्री 1008 राजगुरु धर्माचार्य सुख चेतन जी महाराज बताते हुए इलाहाबाद प्रयागराज से आने की बात कहीं उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें स्वप्न में इस कुटी पर भागवत कथा कराने का आदेश दिया है ।

जिसके बाद उन लोगों ने कुटी के आसपास सफाई करके धार्मिक अनुष्ठान शुरू कर दिया उक्त बाबा लोगों के पास कथा कहने के लिए लाउडस्पीकर तथा मंच इत्यादि बनाने का सामान भी मौजूद था।

बाबा लोगों की धार्मिक प्रवृत्त को देखते हुए सैकड़ों ग्रामीण कुटी पर इकट्ठा होने लगे। बाबा लोगों द्वारा भागवत कथा के लिए गांव में गिरधारी वर्मा, गुलाबचंद, अनिल, चट्टान सिंह ,दिनेश यादव, गुड्डू तथा दिनेश रावत सहित 21 लोगों को यजमान बनाने के नाम पर  हजारों रुपए नगद लिए गए।

यही नहीं गांव में कलश यात्रा निकालने के लिए सैकड़ों महिलाओं से नगद रूपए के साथ ही तमाम सामग्री ली गई। बाकायदा कई दिनों तक पंचम दास कुटी पर बाबा और उनके लोगों द्वारा भागवत कथा के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान किया जाता रहा। इसके तदुपरांत बुधवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था।

नहीं थम रहा सड़क हादसों का कहर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गई जान…

बाबा के साथ ही उनके सहयोगियों द्वारा भी आसपास के कई गांवो में भंडारे का निमंत्रण देते हुए चंदा भी वसूला गया था। भागवत के उपरांत मंगलवार को हवन पूजन भी किया गया। शाम को जब ग्रामीणों ने भंडारे के लिए आलू काटने की बात कही तो बाबा लोगों ने बताया कि सुबह सब लोग जल्दी आ जाइएगा जिससे भंडारे की तैयारी कर ली जाएगी।

इसके बाद शाम करीब 10 बजे तक तो बाबा लोग नजर आए सुबह जब ग्रामीण कुटी पर पहुंचे तो वहां से भंडारे के लिए इकट्ठा किया गया तमाम सामान के साथ बाबा लोग अपने वाहनों  के साथ गायब मिले यह देख गांव में हड़कंप मच गया। सैकड़ों लोग कुटी पर पहुंचे लेकिन बाबा लोग तो जा चुके थे। यह देख गांव की कई बुजुर्ग  आगे आए और उन्होंने तत्काल भंडारे के लिए गांव से  सामग्री इकट्ठा करा कर भंडारा संपन्न कराया ।

 

LIVE TV