बुआ के बाद अंकल से भी अखिलेश ने तोड़े सारे रिश्ते
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव के आवास पर लंच के बाद मीडिया से मुलाकात की। अपनी प्रेस कांफ्रेंस में सीएम अखिलेश ने विरोधियों को भी अपने निशाने पर लिया। उन्होंने बसपा सुप्रीमो पर हमला बोलते हुए कहा कि मायावती को आज से बुआ कहना बंद। उन्होंने अमर सिंह पर भी हमला किया। कहा, ‘आज से सारे रिश्ते खत्म, अब वे मेरे अंकल नहीं। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय पर अमर सिंह के खिलाफ नारेबाजी की व अमर सिंह का पुतला भी फूंका।
सीएम अखिलेश ने आगे कहा कि कौन नहीं चाहता की समाजवादी की सरकार बनें? उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी लोग पहले नंबर पर हैं। कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों और नौजवानों के लिए काम करें। एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे से ताजगंज और हजरतगंज को जोड़ा है।
उन्होंने आगे बताया कि एक्सप्रेस-वे के किनारे पर मंडियां भी बनेंगी। सीएम ने आगे कहा कि सपा ने किसानों को बहुत लाभ पहुँचाया है और पहुंचा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, हमने सभी प्रोजेक्ट्स को धीमा कर के किसानों की मदद की है। साथ ही ओलावृष्टि से पीड़ित बचे हुए किसानों की मदद की बात भी उन्होंने कही। सीएम अखिलेश ने संबोधन में कहा कि नेताजी की हर बार पर अमल होगा।
उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ वादा करने पर 2012 में बहुमत मिला। सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि जो भी वादे किये थे, पूरे किये इसके अलावा घोषणापत्र में जो वादे नहीं थे, वो भी पूरे हुए। उन्होंने ये भी कहा कि चार अक्टूबर को कानपुर में मेट्रो का शिलान्यास करूँगा। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष से कुछ कहने पर उनके काम की चर्चा की बात भी सीएम ने कही। उन्होंने आगे कहा कि, परीक्षा मेरी है तो टिकट बांटने का अधिकार भी मेरा होना चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष नहीं चाचा के घर गया था उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष चाचा ही रहेंगे और मैं उनका समर्थन करूँगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष के घर नहीं बल्कि चाचा के घर पर लंच करने गया था। साथ ही उन्होंने शिवपाल सिंह यादव को खुद से बधाई देने की बात भी कही। गौरतलब है कि इससे पहले सीएम अखिलेश यादव ने शिवपाल को उनके पुराने विभागों के साथ दो अन्य नए विभाग भी दे दिए थे।