बीजेपी में होंगे बड़े बदलाव, यूपी पर होगा मोदी का फोकस

बीजेपीनई दिल्ली| गुरुवार को असम में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद, भारतीय जनता पार्टी का हौंसला अपनी बुलंदी पर पहुँच गया है| बीजेपी की इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अब फ्रंटफुट पर आ गये हैं|

बीजेपी में फेरबदल

कुछ ही दिनों में मोदी सरकार अपने दो साल पूरे करने जा रही है| इस मौके पर मोदी सरकार पार्टी में कायापलट की तैयारी में है| प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ दो घंटे से ज्यादा देर तक मीटिंग की| माना जा रहा है कि जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में उलटफेर देखने को मिल सकते हैं|

मीटिंग में प्रधानमंत्री ने एक ऐसी टीम बनाने पर विचार-विमर्श किया जो 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार करने में अहम् योगदान दे सके और पार्टी को आगे ले जा सके| सूत्रों की मानें तो मोदी के मंत्रिमंडल से लेकर बीजेपी संगठन और राज्यों के राज्यपाल तक में बदलाव देखने को मिल सकता है|

एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा, ‘मंत्रिमंडल में कुछ फेरबदल की जरूरत है| दो साल पूरे होने के बाद पीएम मोदी सही-सही आकलन कर सकते हैं कि कौन बेहतर नतीजे दे सकता है और कौन नहीं। इसलिए मंत्रिमंडलीय फेरबदल तो जल्द होगा। जिनमें अच्छा संगठनात्मक कौशल है उन्हें वापस पार्टी संगठन में भेजा जाएगा। अगले तीन साल पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।’

ये है असल चुनौती

बीजेपी के लिए आगामी सबसे बड़ी परीक्षा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने इस राज्य की 80 में से 70 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीती थीं| अगर पार्टी यहाँ 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव हारती है तो फिर 2019 में दोबारा संसद वापसी के उसके इरादे को बड़ा झटका लगेगा|

इसलिए बीजेपी का इस मंत्रिमंडलीय फेरबदल में उत्तर प्रदेश पर ज्यादा ध्यान रहने की उम्मीद है| सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश से कुछ नए चेहरों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है और अलग से रणनीति भी बनाई जा सकती है।

LIVE TV