बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज करेंगे गांधीनगर में जनसभा, आंबेडकर की प्रतिमा पर करेंगे पुष्पांजलि अर्पित

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को गुजरात के गांधीनगर में रोड शो करेंगे। अमित शाह गांधीनगर संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। भाजपा के मीडिया प्रवक्ता प्रशांत ने जानकारी देते हुए बताया कि अमित शाह का रोड शो कलोल इलाके में आयोजित होगा। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष रोड शो से पहले डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

बीजेपी

भाजपा प्रवक्ता के अनुसार अमित शाह के रोड शो की शुरुआत त्रण आंगड़ी चौराहा से होगी, जिसके बाद खुनी बंगला, रेलवे स्टेशन, खमार भुवन, टावर चौक, ज्योतिश्वर महादेव, नगरपालिका पुराना फायर स्टेशन गेट, नंदलाल चौक, वखारिया चार रास्ता, कोबरा सर्किल, शारदा सर्किल, बोरिसणा नाला, अंबिकानगर, श्रीजी पार्लर होते हुए हनुमान मंदिर के पास उसका समापन किया जाएगा। आपको बता दें कि शाह का गांधीनगर संसदीय सीट में यह चौथा रोड शो होगा। इससे पहले उन्होंने 6 अप्रैल को वेजलपुर और साबरमती विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया था।

वाराणसी से प्रियंका दे सकती हैं PM मोदी को कड़ी टक्कर

आपको बता कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात की गांधीनगर सीट से इस बार पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का टिकट काट दिया। आडवाणी के स्थान पर पार्टी ने इस सीट से अमित शाह को उम्मीदवार बनाया है।

LIVE TV