बारिश के कारण बंद हुआ महोबा का झाँसी- मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रशासन को नहीं कोई खबर

REPORT – DILIP BAJPAI/MAHOBA

महोबा जिले के झाँसी- मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बना पुल देर शाम हुई तेज बारिश के कारण बह जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बन्द हो गया।

सबसे बड़ी बिडम्बना की बात देखिये की  देर शाम आबागमन बन्द होने के बाबजूद भी जिला प्रशासन कुम्भकरणीय नींद में सोया हुआ है ।

बारिश का कहर

12 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने पर भी किसी जिम्मेदार ने मौके पर जाना मुनासिफ नही समझा। और न ही पुल चालू करने का कोई प्रयास किया ।

मामला महोबा जिले के झाँसी – मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 339 में स्थिति भरवारा से अर्जुन सहायक परियोजना की नहर निकल रही है.

जिसमें अस्थाई पुल बनाया गया था देर शाम हुई तेज बारिश के कारण पुल बह जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द हो गया और जाम में सैकड़ो बाहन फस गए ग्रामीणों द्वारा जाम में फंसे यात्रियों को खाना खिलाया गया.

सुबह स्कूल जाने को छात्र ,टीचर सहित यात्री परेशान रहे पुल वह जाने से लोगो को स्वास्थ्य सेवाये नही मिल पा रही और एम्बुलेंस को भी बापिस लौटना पड़ा लेकिन 12 घंटे बीत जाने बाबजूद भी जिला प्रशासन ने मौके पर पहुँचना मुनासिफ नही समझा ।

झूठे साबित हो रहे प्रशासन के बाढ़ नियंत्रण के दावे, गाँवों में बढ़ी लोगों की मुश्किलें

यदि स्थानीय लोगो की माने तो पुल बह जाने से बसों में यात्री भूखे होने के कारण रात में उनको भोजन कराया लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई मदद नही की गई ।

LIVE TV