बांदा में शार्टसर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

रिपोर्ट:- B.D. MISHRA/BANDA

गर्मी का मौसम आते है आग की घटनाये बढ़ जाती है, रोजाना आगजनी की घटनाये हो रही हैं, फायर ब्रिगेड के समय पर न पहुँचने से आग भीषण रूप ले लेती है और लोगों की ग्रहस्ती व फसल जलकर राख हो रही है।

बाँदा के खाईंपार मोहल्ले के मुक्तिधाम के पास बिजली शॉट सर्किट से लकड़ी के टाल में आग लग गयी, हवा के चलते आग चारो तरफ फ़ैल गयी । स्थानीय लोगो ने फायर-ब्रिगेड को सूचना दी, पर गाडी एक घंटे देर से पहुँची जिससे लाखों की लकड़ी जलकर खाक हो गयी.

आग

स्थानीय लोगो ने किसी तरह आज बुझाई । टाल मालिक इस घटना में आपसी दुश्मनी के चलते आग लगाना बता रहे हैं । वही देरी का कारण फायर ब्रिगेड कर्मी, जल संसथान द्वारा समय पर पानी का टैंकर न उपलब्ध कराना बता रहे हैं ।

 

बता दें की बाँदा शहर कोतवाली अंतर्गत खाईंपार मोहल्ले में मुक्तिधाम के पास बिजली शॉट सर्किट से लकड़ी की टाल में आग लग गयी । स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया व फायर-ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी ।

सूचना के बाद भी फायर-ब्रिगेड की गाडी लगभग एक घंटे बाद पहुंची तब तक स्थनीय लोग आग बुझा चुके थे, पर आग की चपेट में आकर टाल का लगभग 3 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है ।

लकड़ी टाल मालिक साजिद खान का कहना है की ये आग तीन दिन से रोज लगाई जा रही है, आज भी आग लगाई गयी है, इसमें मेरा 3 लाख की लकड़ी जलकर राख हो गयी है ।

अमेठी में बारातियों से भरी कार पलटी, 2 की मौत 9 घायल

वही देर से पहुंचने का कारन बताते हुए फायर ब्रिगेड कर्मी का कहना है की गर्मी का सीजन चल रहा है, रोजाना जिले में एक दर्जन आग की घटनाये हो रही है, हमारे पास पर्याप्त पानी की व्यवस्था नहीं है, आज भी हम एक छोटी गाडी लेकर आये हैं ।

कहा की हम कई बार जल संसथान को लिखित व मौथिक कह चुके हैं की पानी के टैंकर उपलब्ध करा दिया करे पर जल संसथान हमारी नहीं सुनता, हमारे कैम्पस में एक नल है, जिससे पानी भरने में दिक्कत होती है, जब जरूरत होती है तो हमे पानी भरने के लिए यहाँ वहाँ भागना पड़ता है ।

LIVE TV