बस का ड्राइवर कर रहा था यह काम, फिर हुआ कुछ ऐसा

देहरादून। परिवहन निगम के ऋषिकेश डिपो के एक चालक की बड़ी करतूत सामने आई है। चालक बस की नंबर प्लेट बदलकर लाखों रुपये का सामान बिना टिकट काटे दिल्ली से ऋषिकेश लेकर पहुंचा। शिकायत पर विभागीय टीम ने जांच की तो चालक-परिचालक कोई जवाब नहीं दे पाए। इस पर मुख्यालय ने चालक को निलंबित कर दिया है। साथ ही परिचालक की भूमिका की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

देहरादून

27 सितंबर को ऋषिकेश डिपो की एक बस (संख्या यूके 07-3082) नई दिल्ली से ऋषिकेश आ रही थी। चालक विनोद शर्मा ने एक कारोबारी से साठगांठ कर लाखों रुपये का सामान बस में लोड करवा लिया। नियम के मुताबिक इसके एवज में किराया लिया जाना चाहिए था। लेकिन, किराया नहीं लिया गया। शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने टीम गठित की। देर रात जैसे ही बस ऋषिकेश डिपो पहुंची तो टीम ने जांच शुरू की। बस में काफी सामान भरा पड़ा था। टीम में शामिल अधिकारियों ने सामान का टिकट दिखाने को कहा तो चालक-परिचालक ने चुप्पी साध ली।

सरकारी बसों में गैरकानूनी तरीके से ढोया जा रहा सामान

कागजी कार्रवाई शुरू की तो पता चला कि बस का नंबर बदला हुआ है। दिल्ली से यूके 07-3082 नंबर की बस चली थी। लेकिन, मौके पर टीम के सामने यूके 07-3182 नंबर की बस खड़ी थी। पूछताछ में पता चला कि कार्रवाई से बचने के लिए चालक ने नंबर प्लेट बदल डाली थी। टीम ने रात को ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। रविवार को महाप्रबध्ंाक दीपक जैन ने संबंधित चालक विनोद शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि परिचालक की भूमिका की जांच की जा रही है। यदि उसकी भूमिका संलिप्त पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

फिल्म शोले से अपनी पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता का हुआ निधन

परिवहन निगम की बसों में चालक-परिचालक सांठगांठ कर प्रतिदिन लाखों रुपये का सामान ढो रहे हैं। इससे विभाग को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है। ऐसे कई मामलों में चालक-परिचालकों पर कार्र्रवाई की जा चुकी है। लेकिन प्रभावी अंकुश नहीं लग पाया है।

 

LIVE TV