फिल्म शोले से अपनी पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता का हुआ निधन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का सोमवार सुबह निधन हो गया है। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 77 वर्षीय अभिनेता ने मुंबई के अपने घर में अंतिम सांस ली। विजू खोटे ने फिल्म ‘शोले’ में ‘कालिया’ का किरदार निभाया था। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने मराठी फिल्मों में भी काम किया है।

फिल्म शोले से अपनी पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता का हुआ निधन

रमेश सिप्पी की बनाई बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और ऐतिहासिक फिल्म शोले में कालिया का किरदार निभाकर एक्टर विजू खोटे अमर हो गए. साल 1975 में आई इस फिल्म के लिए आज भी विजु खोटे को याद किया जाता है. भले ही आज विजू हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन जब भी कालिया या शोले का नाम सामने आएगा तो लोगों के मन में हमेशा उनका ख्याल रहेगा.

एक्टर विजू खोटे का जन्म 17 दिसंबर 1941 को मुंबई में हुआ था. वे हिंदी और मराठी फिल्मों के एक्टर थे. उन्होंने फिल्म मालिक से अपना फिल्मी डेब्यू किया था. अपने करियर में विजू ने कई फिल्मों में काम किया. शोले, नगीना, अंदाज अपना अपना, खिलाड़ी 420, हल्ला बोल, गोलमाल 3 और 2018 में आई मराठी फिल्म वेंटीलेटर जैसी फिल्मों में विजू खोटे को देखा गया और उनके काम को सराहा गया.

अगर आप भी कर रहे हैं टॉयलेट में बैठकर फोन का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान! हो जाएंगे इस खतरनाक बीमारी का शिकार…

हालांकि उनकी फिल्म शोले में कालिया की छवि हमेशा ही उनके साथ रही. बहुत कम ही लोगों को पता है कि विजु खोटे, गब्बर का किरदार निभाने वाले एक्टर अमजद खान को थिएटर के दिनों से जानते थे. ये दोनों एक ही थिएटर ग्रुप से थे और बहुत से थिएटर प्ले में दोनों ने साथ काम किया था. फिल्म शोले में विजू के किरदार कालिया का डायलॉग ‘सरदार मैंने आपका नमक खाया है’ काफी फेमस हुआ था. इस फिल्म में विजू को मात्र 7 मिनट का स्क्रीन स्पेस मिला था और उतने के लिए भी उन्हें दशकों से याद किया जा रहा है.

एक इवेंट के दौरान शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने बताया था कि कैसे उन्होंने मात्र 20 लाख रुपये में पूरी स्टार कास्ट को सैलरी दी थी. असल में शोले को बनाने के लिए रमेश सिप्पी ने अपने पिता जी पी सिप्पी से तीन करोड़ रुपये लिए थे, जिसके चलते पूरी स्टारकास्ट की सैलरी 20 लाख रुपये में निपटा दी गई थी. शोले बनी भी सिर्फ इसलिए थी क्योंकि उससे पहले सिप्पी की फिल्म सीता और गीता हिट हो गई थी. सीता और गीता को मात्र 40 लाख रुपये में बनाया गया था और वो हिट हुई थी.

किसी ने नहीं सोचा था कि शोले को बॉलीवुड में कल्ट का दर्जा मिलगा. 20 लाख में रमेश सिप्पी ने फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को फीस तो दी, लेकिन विजू खोटे को इसमें से कितना पैसा मिला ये जानते हैं आप? माना जाता है कि विजू को शोले में अपने रोल के लिए मात्र 2500 रुपये दिए गए थे. वहीं फिल्म में अहमद का किरदार निभाने वाले एक्टर सचिन पिलगांवकर को फीस के तौर पर एक रेफ्रिजरेटर दिया गया था.

विजू खोटे की तरह उनका परिवार भी हमेशा से एक्टिंग, बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ा रहा है. उनके पिता नंदू खोटे नामी स्टेज एक्टर थे और उन्होंने बहुत सी साइलेंट फिल्मों में का किया था. उनकी बुआ दुर्गा खोटे बॉलीवुड की मशहूर और टैलेंटेड अदाकारों में से एक थीं. उनकी बड़ी बहन शुभा खोटे को हम सभी शरारत, सीना, छोटी बहन संग अन्य फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियलों और मराठी फिल्मों में भी देख चुके हैं. उनकी भांजी भावना बलसावर, फेमस टीवी शो देख भाई देख में नजर आई थीं.

नया ‘मोटर व्हीकल एक्ट’ आपको पहुंचा सकता है आरटीओ, पढ़ें पूरी खबर

विजू ने अपने फिल्मी करियर में हिंदी और मराठी मिलाकर लगभग 300 फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने लगभग 30 टीवी सीरियलों में भी काम किया. विजू को कॉमेडी करना पसंद था और इसलिए उन्होंने विलेन के रोल छोड़कर कॉमिक रोल्स करने शुरू किए थे.

LIVE TV