बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब औली में लगातार बारिश और बर्फबारी

REPORT-PUSKAR NAGI

चमोली। पिछले 36 घंटों से चमोली जिले की सीमांत नगरी जोशीमठ बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब औली में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है, बद्रीनाथ धाम में अब तक 5 फिट बर्फ गिरने की खबरें आई है पूरा धाम बर्फ के आगोश में शमाया हुआ है।

बद्रीनाथ धाम

तो वही दूसरी और हिम क्रीड़ा स्थली औली में भी एक से डेढ़ फीट तक की बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है,जिसके चलते औली में अब पर्यटको की भीड़ जुटनी भी शुरू हो गई है,कल से हो रही बर्फ बारी में पर्यटक जम कर लुफ्त उठा रहे है,वही निचले इलाको में लगा तार बारिश होने से जन जीवन अस्त ब्यस्त हो चला है।

सिलेंडर फटने से पूरे  मकान पर भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर की टीम… 

पहाड़ों में पड़ रही है कड़ाके की ठंड से तापमान -2 से नीचे आ गया है, हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के चलते पूरी अलकनंदा और धोली गंगा घाटी शीत लहर की चपेट में है,जोशीमठ नगर में अबतक प्रशासन द्वारा राहगीरों के लिए राहत हेतु अलाव की कोई व्यवस्ता नही होने से लोगों को काफी मुस्किलें हो रही है।

 

LIVE TV