बच्चों को नहलाने से पहले जान लें ये ज़रुरी बातें, नहीं होगी परेशानी

नवजात शिशु की देखभाल बहुत ध्यान रख कर करनी पड़ती है. उनको खिलाने, पिलाने या सुलाने में हमें खासतौर पर सावधानी बरतनी पड़ती है. हमारी एक छोटी सी गलती भी उनको परेशान कर सकती है.

baby bathing

 

इसलिए जरुरी है उनकी हर चीज़ का खास ध्यान रखा जाए. ऐसा ही कुछ है जब आप अपने बच्चे को नहलाती हैं. उन्हें नहलाते समय आपको खास बातें ध्यान देनी होती हैं. इस दौरान बच्चे काफी ज्यादा हिलते-डुलते हैं इसलिए अगर सावधानी ना बरती जाए, तो उनकी हड्डियों में मरोड़ आ सकता है.

उत्तरकाशी के गांव से अचानक लापता हुई नाबालिग लड़की, परिजनों की तहरीर पर पुलिस घुमाती हुई आई नज़र

इसके अलावा, पानी से लेकर बेबी केयर प्रोडक्ट हर चीज का ख्याल रखना पड़ता है. तो जानिए कैसे रखें उनका ख्याल.

 

* नहलाते वक्त बच्चे को कसकर और अच्छी तरह पकड़ कर रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान नवजात काफी हिलते-डुलते हैं. इस वजह से पानी में उनके फिसलने का डर बना रहता है.

 

* बच्चों पर कभी भी नहलाते वक्त सीधे तौर पर उनके शरीर पर पानी ना डालें. हमेशा उनके शरीर पर अपना हाथ रखें और फिर उसके ऊपर से पानी डालें. इससे बच्चे की नाजुक स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.

यूपी में व्यक्ति को मिला 1 अरब से भी अधिक का बिजली बिल

* जैसा कि नवजात की त्वचा काफी सेंसिटिव होती है इसलिए पानी के तापमान का ख्याल रखना जरूरी होता है. ज्यादा गर्म या ठंडे पानी का इस्तेमाल ना करें. हमेशा बच्चे को गुनगुने पानी से नहलाएं.

 

* बच्चों को नहलाने के लिए मार्केट में बाथ टब या बाथ चेयर आती है उसका इस्तेमाल करें. इसमें आप बच्चे को अच्छी तरह बैठाकर या लेटाकर नहला सकती हैं. हमेशा बच्चे के पैर पर पानी डालकर नहलाना शुरू करें.

 

* नहलाते वक्त नवजात के प्रोडक्ट का भी खास ध्यान रखें. ऐसे कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल ना करें, जो बच्चे की स्किन पर कठोर साबित हो. उनकी सेंसिटिव स्किन पर इनसे रैशेज हो सकते हैं. हमेशा अच्छे और सौम्य बेबी प्रोडक्ट चुनें.

LIVE TV