फॉक्सवैगन लाई है बेहद प्यारी ID Buggy इलेक्ट्रिक कार, देखें इस की सबसे बड़ी खासियत…

नई दिल्ली। जिनेवा मोटर शो में कंपनियों ने एक से बढ़ कर एक कारें शोकेस किया है। मोटर शो में मंहगी बुगाती से लेकर महिंद्रा की इलेक्ट्रिक रेसिंग कार बतिस्ता तक से पर्दा उठाया गया।

वहीं फॉक्सवैगन ने भी अपनी कंसैप्ट इलेक्ट्रिक कार I.D. Buggy को लोगों के सामने पेश किया है। I.D. Buggy इतनी क्यूट है कि दिखने में यह किसी टॉय कार जैसी लगती है।

जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी इलेक्ट्रिक कार I.D. Buggy को रैट्रो लुक में डेवलेप किया है। दिखने में यह 60 के दशक की बीटल जैसी लगती है।

बगी में 18 इंच के ऑफरोड टायर दिए गए हैं, जो कैसे भी उबड़-खाबड़ रास्ते पर चल सकते हैं। वहीं आगे इसमें ग्रिल नहीं दी गई है और पीछे की तरफ से इसका लुक स्पोर्टी लगता है। इसमें X शेप वाली टेललाइट्स दी गई हैं।

आईडी बगी को एमईबी (मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव) प्लेटफार्म पर बनाया गया है। फॉक्सवैगन इसी प्लेटफार्म पर सभी इलेक्ट्रिक कारों को डेवलेप करेगी।

बगी में 62 kWh की लीथियम आयन बैटरियां लगाई गई हैं, जो कार को 200 बीएचपी की पावर और 309Nm का टॉर्क देती हैं। वहीं बगी सिंगल चार्ज में 250 किमी की दूरी तय कर सकती है। कहने के लिए आईडी बगी रिअल व्हील ड्राइव है, लेकिन एमईबी प्लेटफार्म पर बनने के कारण यह ऑल व्हील ड्राइव की तरह भी इस्तेमाल की जा सकती है।

आईडी बगी की लंबाई 4,063 एमएम, चौड़ाई 1,890 एमएम और ऊंचाई 1,463 एमएम है। वहीं इसका व्हीलबेस 2,650 एमएम का है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 240 एमएम का है। कॉन्सेप्ट वर्जन में सिर्फ दो सीट ही दी गई हैं, लेकिन प्रॉडक्शन वर्जन में कार को चार सीटर बनाया जा सकता है।

अब facebook पर कोई नहीं बना पायेगा आपके नाम से फर्जी अकाउंट, बस करना होगा ये काम…

वहीं फॉक्सवैगन आईडी बगी में दरवाजे और रूफ (छत) नहीं है। बगी को ओपन जीप का लुक दिया गया है। वहीं कार में धूप और बारिश से बचाने के लिए अलग से कवर दिया गया है, जिसे कार के छत और साइड पर लगाया जा सकता है। वहीं इसमें ज्यादातर कंट्रोल्स स्टीयिरिंग में ही दिए गए हैं। वहीं बगी मात्र 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। बगी मात्र 7.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

LIVE TV