फिल्म भारत का पोस्टर हुआ रिलीज़, देखें एकदम अलग लुक में नज़र आ रहे हैं भाईजान
मुंबई। बेसब्री से इंतज़ार कर रहे सलमान खान के फैंस के लिए खुशख़बरी है। फिल्म भारत का पोस्टर रिलीज़ हो गया है जिसमें भाईजान एकदम अलग लुक में नज़र आ रहे हैं। अब तक किसी भी फिल्म में उनका ऐसा लुक देखने को नहीं मिला है। जारी हुए इस नये पोस्टर में सलमान खान एक उम्रदराज शख्स के रोल में दिख रहे है। पोस्टर में सलामान काफी सीरियस नजर आ रहे हैं।
भारत की कहानी कोरिअन वॉर ड्रामा ‘ऐन ओड टू माइ फादर’ पर आधारित है। फिल्म में सलमान खान लीड रोल के साथ साथ डबल रोल निभाते भी नज़र आएंगे। ख़बरों के मुताबिक सल्लू मियां इस फिल्म में 20 साल से लेकर 60 साल की उम्र तक के किरदार में नजर आएंगे।
लगातार हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन, अब इस बात पर रेलवे ने 4 अफसरों को किया सस्पेंड
फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, तब्बू, नोरा फतेही जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
पोस्टर में सलमान के इस लुक को पहली बार देखा गया है। अपने इस नए लुक में सलमान ग्रे शर्ट एंड चेक ब्लेजर पहने हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में उनके बाल, दाढ़ी और मूछें आधी काली आधी सफेद नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने ब्लैक चश्मा भी लगाया हुआ है। सलमान के पोस्टर के बॉटम में कुछ-कुछ घटनाओं की झलकियां भी दिखाई दी रही हैं।
छात्रों की प्रतिभा को निखारने और अपने सभी स्कूलों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए सीबीएसई की एक नई पहल
इस पोस्टर को सलमान खान ने शेयर करते हुए एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। वो लिखते हैं, ‘जितने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं। उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है #Bharat’ पोस्टर के सामने आते ही फिल्म की रिलीज डेट भी फिक्स हो गई है। फिल्म ‘भारत’ इसी साल ईद पर 5 जून को रिलीज हो रही है।