प्रशासन की नजर से बेखौफ खनन विभाग, इसलिए कर गए इतनी बड़ी लापरवाही…

REPORT- DARPAN SHARMA

हापुड़। बड़ी खबर हापुड से है जहाँ खनन विभाग की बड़ी लापरवाही और अनदेखी से गढ़ तहसील क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय है और खनन माफिया बेख़ौफ़ होकर ट्रैक्टर ट्रॉलियों से बालू रेत का खनन कर रहे है वही खनन विभाग का काम अब पुलिस कर रही है।

प्रशासन की नजर

खनन की ट्रेक्टर ट्रॉलियों को पकड़ रही है और सरकार से मोटी तनखा लेने वाले अवैध खनन विभाग के अधिकारी आराम की नींद सोये हुए है जिनका काम 24 घँटे सदैव आपकी सेवा में रहने वाली पुलिस जागकर कर रही है।

बता दें कि गढ़ कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन की सूचना पर चेकिंग के दौरान बालू रेत के भरी तीन ट्रेक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा है जिसमे भारी मात्रा में अवैध तरीके से खनन कर सप्लाई किया जा रहा बालू रेत बरामद हुआ है।

वही पुलिस ने बालू रेत से भरी तीनो ट्रॉलियों को कब्जे में लेकर टैक्टर मालिक के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार खनन माफिया की तलाश में जुट गई है।

 

 

 

LIVE TV