प्रयागराज में चरम पर पहुंचा सर्दी का सितम, पारा पहुंचा 3 डिग्री के करीब

REPORT:-PRAYAGRAJ
उत्तर  भारत में सर्दी अपना कहर बरपा रही है , प्रदेश के कई इलाकों में अचानक तापमान गिराने और गलन बढ़ने से आम जनजीवन अस्त्ब्यस्त हो गया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तो तापमान 3 डिग्री के करीब तक पहुच गया है. जिसके चलते लोगो को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोग घरों में कैद होने पर मजबूर है। सड़को पर चाहे दिन हो या रात बेहद कम लोग ही नज़र आ रहे है या कहे कि जिनको बेहद ज़रूरी काम है वो ही घर से निकल रहे है। ठंड को देखते हुए लोग जगह जगह रुक कर चाय और अलाव का सहारा ले रहे है।

प्रयागराज में ठंड का कहर

पारा पहुंचा 3 डिग्री के करीब-

तालीम के शहर प्रयागराज में इन दिनों सर्दी की गलन और कोहरे ने आम जनजीवन अस्त्ब्यस्त कर दिया है. सर्दी के सितम से सबसे जयादा प्रभावित  बच्चे या बुज़ुर्ग हो रहे है। बीते कई दिनों से शहर में बादल छाए हुए हैं और बीच-बीच में हल्की धूप ही निकल रही है. कड़कड़ाती ठंड की वजह से चाय की दुकानों में लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. लोग चाय पी कर के राहत महसूस कर रहे हैं.

रायबरेली के जिला अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

उधर चाय वालों कहना है कि  बेतहाशा सर्दी की वजह से उन्होंने चाय के साथ अलाव का भी इंतजाम किया है. जिसकी वजह से उनकी बिक्री बढ़ गई है और लोगों का जमावड़ा भी हमेशा देखने को मिल रहा है उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि जब उनको बेहद जरूरी काम होता है तभी वह घर से निकल रहे हैं।

हालांकि जिलाधिकारी ने प्राइमरी से लेकर के 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक के लिए बंद करने के आदेश दे दिए हैं लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार की ठंड से स्कूल और प्रभावित होंगे और यह ठंड 15 जनवरी तक ऐसी ही जारी रहेगी ।

LIVE TV