रायबरेली के जिला अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली

रायबरेली का जिला अस्पताल इन दिनों सुर्खियों में आता जा रहा है कुछ दिन पहले एक नवजात शिशु का शव महिला वार्ड के टॉयलेट से बरामद हुआ था और एक बार फिर वृद्धजन वार्ड के टॉयलेट से फिर एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है टॉयलेट के अंदर नवजात शिशु के शव के बरामद होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

शिशु का शव

गौर से देखिए यह है रायबरेली का जिला अस्पताल के  वृद्धजन वार्ड में बने टॉयलेट के अंदर एक बार फिर से नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है आप खुद देखिए मानवता को शर्मसार करने वाली इन तस्वीरों को तस्वीरें बयां कर रही हैं कि रायबरेली का यह जिला अस्पताल लोगों का जीवन दान देने के साथ-साथ अब अवैध कारोबार के लिए भी चर्चा में आ रहा है.

यह तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं कि अस्पताल के अंदर किस तरह से घिनौना खेल खेला जा रहा है ऐसा नहीं है कि जिला अस्पताल में सुरक्षा के इंतजामात नहीं है सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े हैं लेकिन इन सबके बीच ये खेल कैसे चल रहा है.

जांच के बाद खुलेगी अस्पताल की पोल –

यह तो जांच के बाद पता चल पाएगा लेकिन हाल ही में अभी कुछ महीने पहले भी टॉयलेट के अंदर से एक नवजात शिशु बरामद हुआ था और आज एक बार फिर टॉयलेट के अंदर से नवजात शिशु का सब बरामद होना अस्पताल प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन केवल सफाई देता नजर आ रहा है. लेकिन तस्वीरें अस्पताल के अंदर हो रहे खेल को उजागर करती नजर आ रही हैं.

जवाहरपुर चीनी मिल के प्रबंधक और सेफ्टी प्रबंधक पर गिरी गाज, एसडीएम सदर ने की कार्यवाई

वार्ड में मौजूद मरीजों के परिजनों ने बताया कि सुबह जब टॉयलेट के अंदर गए तो टॉयलेट के अंदर नवजात शिशु पड़ा हुआ दिखा तो पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

LIVE TV