प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुरु किया ये काम

रिपोर्टर — नीरज श्रीवास्तव

लखनऊः श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आज अपर श्रमायुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम सर्वग्राही स्वच्छता सप्ताह जो कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर अवसर पर 14 से 20 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर श्रम मंत्री ने कार्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की तथा नाली से गुटका पन्नी उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया उन्होंने पूरे कार्यालय भवन का निरीक्षण कर परिसर की साफ-सफाई कराने तथा इसे हमेशा साफ-सुथरा रखने की जरूरी निर्देश दिए और प्रमुख सचिव के साथ परिसर के लाल में आम के 2 पौधों का भी पौधरोपण किया।

इस अवसर पर बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा हमारा राष्ट्र स्वच्छता के प्रति बेहद जागरूक है स्वच्छता हमारी संस्कृति लगी है हम साफ सफाई करने के आदी रहे हैं महिलाएं सुबह से ही घर को साफ सुथरा कर लेती हैं।

एसडीएम का फर्जी स्टोनों बनकर घूस लेने वाल शक्स गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी अपने विद्यार्थी जीवन में घर की साफ सफाई करता रहा हूं हमें अपने स्वभाव में परिवर्तन कर स्वच्छता को आदत में लाकर इसे मित्र क्रिया में शामिल करना होगा उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के कारण ही घर-घर शौचालय बनाए गए हैं और लोगों में खुले में शौच से मुक्ति मिली।

LIVE TV