एसडीएम का फर्जी स्टोनों बनकर घूस लेने वाल शक्स गिरफ्तार

Report – Vishal Singh

गोण्डा – पिछले काफी दिनों से खुद को एसडीएम का स्टोनों बताने वाला व्यक्ति कई डॉक्टरों से उनके शिकायत होने की बात कहकर धन उगाही करता चला रहा था जिसको आज गिरफ्तार किया गया और घूस लेते उसका वीडियो भी सामने आया।

यूपी के गोंडा से सामने आई इस खबर में फर्जी स्टेनो कमलनयन अपने को एसडीएम गोंडा का स्टेनो बताता था और डॉक्टरों से उनके शिकायत होने की बात कहकर अवैध धनउगाही करता था।

इसी दौरान इस फर्जी स्टोनो ने एक डॉक्टर को फोन कर कहा कि आप के खिलाफ एक शिकायत आई है और अगर आप 40 हज़ार रुपये देते हैं तो मामला बैठा दूंगा। जिस पर डॉक्टर ने पड़ताल की तो पता लगा कि शिकायत हुई ही नहीं है और इसी पर डॉक्टर ने एफआईआर कराई। हरकत में आई पुलिस ने बिना देरी किए फर्जी स्टेनों को पकड़ने का जाल बिछाया और डॉक्टर के कर्मचारी से घूस देते हुए इस फर्जी स्टेनों को रंगे हाथों पकड़ लिया ।

और घूस लेते हुए एक वीडियो भी रिलीज किया। फर्जी स्टेनो की गिरफ्तारी पर खुलासा करते हुए जिले के एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि एक फर्जी स्टेनों जो अपने को एसडीएम गोंडा का स्तनों बताता था जिसकी शिकायत मिली थी।

समस्या दूर करने के बजाए थाने के चक्कर लगवा रहे पुलिसकर्मी, जानें पूरा मामला

और शिकायत पर ही स्वाट टीम व नगर कोतवाली पुलिस को लगाया गया था जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तरबगंज के रहने वाले कमलनयन नाम के व्यक्ति को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

LIVE TV