पेस्टिसाइड टेस्ट के बाद ही भारतीय सब्जियों और फलों को नेपाल में आयात की मंजूरी

नेपाल सरकार के प्रतिबंध के बाद पिछले तीन दिन से बनबसा से नेपाल को फल और सब्जियों की आपूर्ति ठप है। नेपाल सरकार की ओर से पेस्टिसाइड टेस्ट के बाद खाने योग्य पाए जाने पर ही भारतीय सब्जियों और फलों को नेपाल में आयात की मंजूरी देने के फरमान से यह दिक्कत खड़ी हुई है।

सब्जियों और फलों

नेपाली व्यापारी भी वहां की सरकार के इस आदेश से परेशान है। उन्होंने नेपाल सरकार से बॉर्डर पर सब्जियों की टेस्टिंग के लिए लैब खोलने की मांग की है। नेपाल में केवल काठमांडू में ही जांच लैब होने से भारत से नेपाल को फल और सब्जियों की सप्लाई नहीं हो पा रही हैं।
नेपाल सरकार ने लैब में टेस्ट के बाद ही भारतीय सब्जियों और फलों की खेप को लेने आदेश दिया है।

बताया गया कि नेपाल के सुनौली बॉर्डर से कुछ दिन पूर्व फल और सब्जियों की खेप नेपाल पहुंची थी। जिनके इस्तेमाल से कुछ लोग बीमार पड़ गए थे। इसके बाद नेपाल सरकार ने पेस्टिसाइड टेस्ट कराने के बाद ही भारतीय सब्जियों और फलों को नेपाल में आयात करने का आदेश दिया है।

वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा नेता और पुलिस की झड़प, थाने पहुंचकर किया हंगामा

1. नेपाल के व्यापारी सरकार से भारतीय सीमाओं पर लैब बनाने की मांग कर रहे हैं। सब्जियों और फलों के वाहन बॉर्डर पर खड़े कर काठमांडू से टेस्टिंग रिपोर्ट लाने तक सब्जियां और फल खराब हो जाएंगे।-हेम विक्रम थापा, पूर्व अध्यक्ष नेपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स

2- भारतीय कस्टम विभाग पहले से ही नेपाल से आने वाले उत्पाद जैसे अदरक आदि की पेस्टिसाइड की परख कराने के बाद ही आयात को मंजूरी देता है। नेपाल से आने वाले खाद्यान के खाने योग्य पाए जाने पर ही नेपाली उत्पाद का भारत में आयात किया जाता है।-एके सिन्हा, कस्टम अधीक्षक, बनबसा

LIVE TV