वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा नेता और पुलिस की झड़प, थाने पहुंचकर किया हंगामा

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा नेता की पुलिस की झड़प हो गयी जिसके बाद सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया और थाना प्रभारी के निलंबन की मांग करने लगे भाजपा नेताओं का आरोप था की थाने के इन्स्पेक्टर ने भाजपा नेता को थप्पड़ मारा है घटना मुरादाबाद के मझोला थाने की है जहाँ देर रात तक हंगामा होता रहा।

 

पुलिस और बीजेपी नेता

मुरादाबाद का चार्ज लेते ही नवनियुक्त एसएसपी अमित पाठक ने सभी थानाध्यक्षों को नियमित वाहन चेकिंग करने के सख्त निर्देश दिए हैं, एसएसपी का आदेश है की कि शत-प्रतिशत दो पहिया वाहन चालक सड़कों पर जब चले तो हेलमेट लगाकर ही चलें, और अगर वह हेलमेट ना लगाएं तो उनका 500 रुपये का जुर्माना लगाकर चालान काट दें।

एसएसपी के इस आदेश के बाद ही आज थाना मझोला पुलिस दिल्ली रोड पर कांशीराम कॉलोनी के मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी, उसी वक्त वहां से गुज़र रहे शिवम ठाकुर को पुलिस ने हेलमेट ना लगा होने पर रोक लिया।चेकिंग के दौरान शिवम के पास गाड़ी के पूरे पेपर भी नहीं मिले जिसको लेकर पुलिस इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने शिवम का चालान काटना शुरू कर दिया।

जिसको लेकर शिवम खुद को भाजपा का नेता बता कर उसे छोड़ने की बात करने लगा इसी बीच बात बढ़ गयी और दोनों में गर्मा गर्मी हो गई। भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष शिवम का आरोप है कि थाना अध्यक्ष मझोला विकास सक्सेना ने उससे अभद्रता की और विरोध करने पर उसके थप्पड़ भी मार दिया।

शिवम ने इसकी सूचना भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी व महानगर अध्यक्ष धर्मेश सैनी को दे दी जो अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाना मझोला जा पहुंचे और वहां धरने पर बैठ गए। हंगामे की सूचना पर सीओ सिविल लाइंस राजेश कुमार थाना मझोला पहुंचे और आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास करने लगे.

मिर्जापुर की जेल में संवर रहा है कैदियों का भविष्य, दिया जा रहा है दरी और कालीन बुनाई का प्रशिक्षण

लेकिन भाजपा कार्यकर्ता थाना अध्यक्ष के निलंबन की मांग करते रहे, काफी देर तक हंगामा चलता रहा लेकिन भाजपा कार्यकर्ता अपनी मांग पर अड़े रहे। वहीं थाना अध्यक्ष विकास सक्सेना का कहना है कि वहां कोई मारपीट नहीं हुई है और फिलहाल अभी वार्ता चल रही है। वहीं सीओ राजेश कुमार ने कहा कि अगर किसी के साथ कोई अभद्रता या मारपीट हुई है वह तहरीर दे जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष धर्मेश सैनी का कहना है कि उनके कार्यकर्ता अपने वाहन से जा रहा था तभी वाहन चेकिंग के दौरान उसके साथ अभद्रता और मारपीट की गई और वह जब तक कार्यवाही नहीं होगी धरना थाने का घेराव जारी रखेंगे. देर रात तक थाने में हंगामा होता रहा।

LIVE TV