पूर्व सैनिकों ने साहस के दम पर लूट करने आए दो बदमाशों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले !

रिपोर्ट – दिलीप कटियार

फर्रुखाबाद : देश में सैनिकों को सीमा पर वीरता की कहानी और खबरे बहुत पढ़ी व देखी होंगी | आज कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र में बाइक से अपनी पत्नी के साथ जा रहे पूर्व सैनिकों ने दिनदहाड़े तमंचे से लूटपाट करने वाले दो लुटेरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है |

यह साहसिक कारनामा फतेहगढ़ निवासी 70 वर्षीय पूर्व सैनिक वीरपाल सिंह एवं उनके 65 वर्षीय भतीजे पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह ने किया है | वीरपाल अपनी पत्नी शिवप्यारी व सुरेंद्र सिंह पत्नी नवल कुमारी को बाइक पर बिठाकर कोतवाली मोहम्दाबाद के पैत्रिक ग्राम गोसरपुर गमी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे |

जब दोनों लोग ग्राम गोसरपुर मोड़ से गुजर रहे थे उसी समय पीछे काले रंग की बाइक से गए दो बदमाशों ने ओवरटेक कर दोनों लोगों की बाइक रोक ली | एक बदमाश ने वीरपाल की बाइक की चाबी निकाल ली और उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन तोड़ ली |

जब तक वीरपाल कुछ समझ पाते दूसरे बदमाश ने सुरेंद्र सिंह की मोटरसाइकिल की चाबी निकाली और उन्हें बाइक सहित धक्का दे दिया | तभी सर्तक हुए सुरेंद्र सिंह ने बदमाश की बाइक की चाबी निकाल ली और उसे बाइक सहित धक्का मारकर पानी में गिरा दिया |

एक बदमाश ने तमंचे से वीरपाल के ऊपर जानलेवा फायर किया | गोली वीरपाल के सिर में छूती हुई निकल गई | जिससे वीरपाल के सिर से खून निकलने लगा | मौका देखकर सुरेंद्र ने बदमाश से तमंचा छीन लिया और उससे भिड़ गए |

महिलाओं ने मौका पाकर गांव में फोन कर दिया तभी गांव के दर्जनों लोग भाग कर वहां पहुंचे | जिन्होंने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया |

 

फर्जी मार्कशीट बनवाकर नौकरी कर रहे 22 शिक्षकों को बीएसए ने किया बर्खास्त !

 

अफरातफरी के माहौल में एक बदमाश बाकर खेत में छुप गया | सूचना मिलने पर पुलिस करीब एक घंटा विलम्ब से पहुंची | पुलिस एक बदमाश को पकड़ कर कोतवाली ले गई |

उसी दौरान ग्रामीणों ने खेत को खंगाल कर दूसरे बदमाश को भी पकड़ लिया | पुलिस ने लूट में प्रयोग की गई बिना नंबर की नई हीरो अचीवर बाइक कब्जे में ले ली |

लुटेरे मनोज के पास पुलिस को तमंचा व कारतूस मिले | मनोज जाटव पुत्र राजेंद्र कोतवाली मैनपुरी के ग्राम अंजनी का रहने वाला है |

जबकि उसका साथी लुटेरा ज्ञानी कठेरिया पुत्र प्रेमपाल सिंह थाना बिछवां के ग्राम किसोनी निवासी है | मनोज ने बताया कि हमारी तरह रामू दलवीर अनुज बाइकों से लूटपाट की घटनाएं करते हैं |

मैनपुरी निवासी दलबीर की ग्राम मदनपुर के पास ससुराल है | दलवीर के पिता मैनपुरी में सभासद है और टेंट हाउस का भी काम करते हैं | मनोज ने बताया कि हम लोग लुटे हुए जेवरात बेचने के लिए दलवीर को देते हैं |

जो मैनपुरी व फर्रुखाबाद में जेवर बेचकर हम लोगों को रुपए देता है | मोहम्दाबाद के मोहल्ला राजीव नगर निवासी व्यापारी अनुराग कौशल ने लुटेरे मनोज को पहचान लिया | लुटेरों ने 6 जून को तेरा रोड पर अनुराग कौशल को लूट लिया था |

मनोज ने भी अनुराग को लूटने की घटना का इक़बाल किया | पकड़े गए लुटेरे की उम्र करीब 20 वर्ष की है | जो काम आज तक क्षेत्रीय पुलिस नहीं कर सकी उसे जान पर खेलकर पूर्व सैनिकों ने करके दिखाया है | लोगों ने पूर्व सैनिकों के साहस की प्रशंसा की है |

कोतवाली पुलिस ने गुड वर्क दिखाने के प्रयास में पूर्व सैनिकों के साथ पर दाग लगाने का प्रयास किया | पुलिस चाहती थी की एक बदमाश को भागा हुआ दिखाया जाए | जिसको वह मुठभेड़ में गिरफ्तारी दिखा कर अधिकारियों की वाहवाही लुटे |

इसी प्रयास में पुलिस में रिपोर्ट की तैयारी कई बार बदलवाई | पुलिस को फूल मालाओं से सैनिकों को सम्मानित करना चाहिए था | यदि लुटेरे वारदात करके भाग जाते तो पुलिस पूर्व सैनिकों की लूट की घटना की रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी करती और शायद ही कभी लुटेरों को पकड़ पाती |

अब पुलिस पकडे गए लुटेरों से कई वारदातों का खुलासा करवाएगी | जब इस मामले पुलिस के आला अधिकारियों से बात करनी चाही तो अभी बात करने से मना कर दिया |

 

LIVE TV