पूर्व प्रधान और भाजपा कार्यकर्ता के बेटे के गुनाहगारों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे

बेरीनाग। विकास खंड बेरीनाग के पभ्या गांव का पूर्व प्रधान और भाजपा कार्यकर्ता शंकर राम पिछले नौ माह से अपने बेटे के गुनाहारों को सजा दिलाने के लिए भटक रहा है। शंकर राम बताता है कि पिछले वर्ष 7 मई को उसके 27 वर्षीय युवा पुत्र मनोज राम हल्द्वानी में एक विवाह समारोह में गया था। उसके दो दिन के  9 मई  से हल्द्वानी शव मिला था। लेकिन उसके जाने से पहले पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कर अंतेष्ठि कर दी थी। हल्द्वानी पुलिस के द्वारा रिपोर्ट दर्ज नही की जा रही है।

पूर्व प्रधान और भाजपा कार्यकर्ता

शंकर बेटे की हत्या करने वालों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट में दर्ज करने की मांग को लेकर हल्द्वानी से लेकर देहादून तक पुलिस के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री,कैबिनेट मंत्री,सांसद,भाजपा प्रदेश से लेकर विधायकों तक को गुहार लगा चुके है पिछले नौ महिने से अधिकारियों के दर दर भटक रहा है।

हल्द्वानी पुलिस बेटे के हत्या करने वालों का नाम बताने के बाद भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नही कर रही है। शंकर  राम बताता है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब में जाकर डालकर पिलाने की पुष्ठि भी हो चुकी है। बेटे को साजिश के तहत मार गया है।लेकिन फिर भी हल्द्वानी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नही कर रही है।

समाज कल्याण विभाग का यह अनोखा कारनामा, जिंदा  व्यक्ति  को मृत घोषित कर रोकी पेंशन…

शंकर राम ने गृह सचिव से लेकर पुलिस महानिदेशक को कई बार पत्र लिख चुका है लेकिन उसके बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नही हुई है। पिछले नौ माह से हल्द्वानी में कई बार जा चुका है लेकिन सुनवाई नही हो रही है।आने जाने में हजारों की धनराशी खर्च हो चुकी है अब लोगों से कर्च मांगकर हल्द्वानी जा रहा है  सीएम हैल्प लाइन में पुत्र की हत्या की रिपोर्ट दर्ज नही होने की शिकायत थी।  लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नही  हुई है। सीएम एप में शिकायत  करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने से खिन्न शंकर राम निराश हो गया है।  शंकर राम ने बताया कि सभी स्थानों पर बेटे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए गुहार लगा चुका हू। लेकिन किही से भी न्याय मिल रहा है अब मजूबरी में मीडिया के सामने आकर अपनी व्यथा बता रहा हूं।अब मीडिया में ही भरोसा रह गया है अब देखना होगा की शंकर को न्याय मिल पाता है इसी तरह से भटकता है।

 

LIVE TV