
REPORT –HEMKANT NAUTIYAL
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी समाज विभाग का कारनामा जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित कर उसकी पेंशन भी तीन सालों से बंद पड़ी हैं। डीएम ने मामले की जांच के आदेश दे दिए।
मामला प्रखंड मोरी के सीमांत गांव सटूडी का है। जहां के दिव्यांग रतन सिंह को सरकारी कागजों में तीन साल पहले समाज कल्याण विभाग ने मृत घोषित कर दिया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित को समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली विकलांग पेंशन बंद हो गई।और समाज कल्याण विभाग के रिकॉर्ड में पीड़ित 3 साल से मृत घोषित है।
पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
पीडित तीन सालों से भटक कर पूरी तरह से टूट चुका है। आज जब पीडित रतन सिंह ने 175 किमी दूर से पहुंचकर उत्तरकाशी डीएम डा.आशीष चौहान से गुहार लगाई तो डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुये एस.डी एम पुरोला, जिला समाजकल्याण अधिकारी, तहसीलदार मोरी को जांच के आदेश दिये हैं। जांच आने के बाद आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया है।