पूर्व क्रिकेटर के घर के बाहर पहुंची बिहार पुलिस

नई दिल्ली. अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहने वाले पंजाब सरकार में मंत्री रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फ़िर सुर्खियों में है। बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू के ख़िलाफ बिहार में एक साल पहले लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके चलते वो फ़िर सुर्खियों में हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 की चुनावी सभा में बारसोई और बरारी में सिद्धू ने विवादित बयान दिया था।

इसी मामले में सिद्धू से पूछताछ के लिए कटिहार पुलिस का एक विशेष दल अमृतसर पहुंच चुका है। खबरों के मुताबिक, एसपी विकास कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा विवादित टिप्पणी की गई थी। इस मामले में बारसोई थाना में उनके ख़िलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दर्ज केस की पड़ताल के लिए जनार्दन राम और सब इंस्पेक्टर जावेद आलम के नेतृत्व में एक विशेष टीम को अमृतसर भेजा गया है। अमृतसर में पुलिस टीम नवजोत सिंह सिद्धू के आवास के बाहर पहुंच चुकी है।

LIVE TV