
Report:-सर्वजीत सिंह
श्रावस्ती:-श्रावस्ती के नोडल अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक नवनीत शिकेरा आज श्रावस्ती जिले के मुख्यालय भिन्गा के पुलिस कार्यालय में पहुँचकर पहले तो फरियादियों की फरियाद सुना और विभागीय अधिकारियों के संघ समीक्षा बैठक की।
अधिकारियों से बैठक में नोडल अधिकारी ने जनता से सही व्यवहार से पेश आने और मामलों की जल्द सुनवाई कर निस्तारण को कहा जिसके बाद पुलिस निरीक्षक ने गिलौला थाने का निरीक्षण किया।
कानून व्यवस्था को बारीकी से जानने के लिए अचानक जेल के निरक्षण पहुंचे डीजी, और फिर…
निरीक्षण के दौरान लेखागार कार्यालय में कम लाइट की रोशनी और ट्यूब लाइट खराब होने पर नाराजगी जताई वही कई पुराने नए रेजिस्टरों के रिकॉर्डों को खंगाला जिसमे मिली कमियों पर नाराजगी जताते हुए जल्द सुधार के निर्देश दिए।
बैक पेन के इलाज के बाद रॉबर्ट वाड्रा को डॉक्टरों ने किय डिस्चार्ज, व्यक्त किया आभार
वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए श्रावस्ती जिले की हर छोटी बड़ी समस्याओं के बारे जाना और बताया अपनी प्रथमिकता को बताया।