पुलिस ने गुमशुदा बच्चे की तलाश कर लौटाईं परिवार की खुशियां, एक माह से था लापता

Report-अरविंद तिवारी/हरदोई

हरदोई में पुलिस ने 15 वर्षीय गुमशुदा लड़के की तलाश कर एक परिवार की खुशियां लौटाई क्योंकि कहा जाता है किसी परिवार का बेटा अगर खो जाए तो उसके साथ उस परिवार की खुशियां ही खो जाती हैं ऐसा ही हुआ हरदोई के एक परिवार के साथ जब उनका 15 वर्षीय बेटा घर से कोचिंग ले निकला और फिर लौट कर घर नहीं आया तो परिजनों को चिंता सताने लगी और इधर-उधर खोजबीन शुरू कर दी लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो थक हार कर परिजन कोतवाली शहर पहुंचे और उन्होंने बच्चे को ढूंढने के लिए मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस की शाबाशी

20 नवंबर से था लापता-

शहर कोतवाली इलाके के चांद बेटा निवासी सत्येंद्र कुमार प्रजापति ने कोतवाली शहर में अपने 15 वर्षीय लड़के विश्वास प्रजापति की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि उनका लड़का घर से 20-11-2019 को कोचिंग के लिए निकला था और फिर देर रात तक लौट कर घर नहीं आया तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया.

रामपुर में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों के घर पहुंचा नोटिस, डीएम ने दिए कुर्की के आदेश

लेकिन उसका कोई पता नहीं चला पूरा मामला कोतवाली शहर इलाके के चांद बेहटा का है पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया पुलिस के अनुसार बच्चा अपने घर से नाराज होकर चला गया था जिसे पुलिस ने तलाश कर उसके परिवार के सुपुर्द किया तो वहीं परिवार में बच्चे को पाकर खुशी का माहौल है।

LIVE TV