बिहार में पुलिस के साथ ऐसा व्यवहार कि सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

औरंगाबाद। लॉकडाउन पार्ट 2 को और भी ज्यादा सख्त करने के लिए पुलिस हर मुमकिन कोशिश कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय भी हर संभव कोशिश कर रहा है कि अब नए इलाके में कोराना के कोई भी नए मामले सामने ना आए। ऐसे में प्रशासन और औरंगबाद की जांच टीम अपना काम करने निकली। गांव के हर एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग के लिए पुलिस और जांच टीम का होना काफी जरुरी है। लेकिन रास्ते में इन लोगों से कुछ ऐसा हुआ जो शायद ही कभी किसी ने सोचा हो।

बिहार में पुलिस

औरंगाबाद जिले के गोह थाना अंतर्गत एकौनी गांव में स्क्रीनिंग करने गयी स्वास्थ्य विभाग तथापुलिस की टीम पर असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये हमले और पथराव में दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दो थानाध्यक्ष समेत 11 लोग घायल हो गये.औरंगाबाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक 44 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हमले में आयुष चिकित्सक डॉ अर्जुन कुमार, एएनएम नीलू कुमारी, केयर मैनेजर अनूप कुमार मिश्रा एवं वाहन चालक सूरज कुमार घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही गोह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पाठक और गोह थानाध्यक्ष दल-बल के साथ एकौनी गांव पहुंचे और स्वास्थ्य कर्मियों को घायल अवस्था में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह लाया गया जहां पर चारों घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

मेडिकल टीम पर हमले की सूचना मिलने पर दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी के एकौनी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन पर भी हमला कर दिया जिसमें राजकुमार और उनके अंगरक्षक पिंटू कुमार, अनुमंडल अधिकारी के अंगरक्षक रविरंजन कुमार, राजेश कुमार (सिपाही दाउदनगर), हसपुरा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, देवकुंड थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह और हसपुरा थाना के सिपाही संतोष कुमार घायल हो गये. घायलों को गोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

गाजियाबाद के एक डॉक्टर को कोरोना, चिकित्सक समेत पूरा परिवार क्वारंटीन

चिकित्सकों ने राजकुमार तिवारी व उनके अंगरक्षक पिन्टू कुमार को जमुहार रेफर कर दिया है. वहीं अन्य घायलों को सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है. घटना के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पाठक ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति बाहर से आया हुआ था. सूचना मिलने पर मेडिकल टीम जब कोरोना वायरस से संबंधित स्क्रीनिग के लिए गांव पहुंची, तो ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. घटना में मेडिकल टीम का वाहन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है.

LIVE TV